प्रतापगढ़ विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय परिषद अधिवेशन सुरत में सम्पन्न धर्म नारायण जोशी- राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व विधायक मावली के.के. शर्मा- राष्ट्रीय महामंत्री राधेश्याम सुखवाल- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद पालीवाल- राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र पालीवाल- प्रदेशाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन जोन 1A राजस्थान राकेश कुमार जोशी- महामंत्री विप्र फाउंडेशन जोन 1A राजस्थान के के शर्मा- राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी कांत वैष्णव- राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत होने पर बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं विप्र फाउंडेशन प्रतापगढ़ जिला राजस्थान की ओर से प्रदेशराष्ट्रीय पदाधिकारी को बधाइयां दी गई मुकेश नागर व चंद्रशेखर मेहता ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के अरुणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुंड भगवान परशुराम की 54 फीट ऊंची मूर्ति इसी वर्ष राष्ट्र को समर्पण होगी मुकेश नागर ने बताया कि परशुराम ज्ञानपीठ का जयपुर में जल्द शुभारंभ होगा मेहता ने बताया कि देश भर के 310 प्रतिनिधि राष्ट्रीय बैठक में शामिल हुए।
प्रतापगढ़ से ब्यूरो चीफ अनिल जटिया की खबर
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ -ई फाइलिंग पर की चर्चा, कोई भी फाइल तीस दिन से अधिक लंबित न रहे