प्रतापगढ़ 501 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचुरा खरीदने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares

प्रतापगढ़ 501 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचुरा खरीदने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना और राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं 2024 के कियान्वयन के क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ कुंदन कंवरिया के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत् भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं बलवीर सिंह के पुलिस उप अधीक्षक वृत्त अरनोद के मार्गदर्शन में सुरेन्द्र सौलंकी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी अरनोद के नेतृत्व में प्रकरण संख्या 235/2023 धारा 8/15,25,29 एनडीपीएस एक्ट थाना प्रतापगढ में 501 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचुरा खरीदने वाले अभियुक्त उम्मेदभाई उर्फ उमेशभाई पिता गोविन्दभाई राबा निवासी बोराणा थाना लिम्बडी जिला सुरेन्दनगर (गुजरात) को गिरफ्तार किया गया घटना का विवरण :- दिनांक 28.05.2023 को लाल सिह उनि इन्चार्ज थाना प्रतापगढ को सुचना मिली कि चतरियाखेडी रोड पर एक ट्रक पलटी खाया हुआ पड़ा हुआ है वगैरा सुचना पर लालसिह उनि मय जाप्ता मय सरकारी वाहन बोलेरो मय चालक के रवाना होकर चतरियाखेडी गांव से पहले पहुंचा जहा पर एक BHART BENZ कम्पनी का सफेद रंग का ट्रक रजि नम्बर आरजे 09 जीडी 5787 पलटा हुआ था ट्रक मे सोयाबीन के कट्टे भरे हुये थे पास जाकर देखा तो इन सोयाबीन के कटटो के बीच मे 27 काले रंग के कटटे पाये गये कटटे सदिग्ध होने से देखा तो उक्त कटटो मे अध कुचला सा अफीम डोडाचूरा भरा हुआ था कुल 27 काले रंग के कट्टो मे भरे डोडा चूरा का वजन बारदान सहित 501 किलो 500 ग्राम (पांच क्विंटल एक किलो पांच सौ ग्राम) होना पाया गया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः प्रकरण के अनुसंधान मे उक्त मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त बाहन के वाहन चालक विजय पाटीदार से दौराने पुछताछ में बताया की वह यह अवैध डोडाचुरा उम्मेदभाई उर्फ उमेशभाई पिता गोविन्दभाई रावा (गढ़वी चारण) उम्र 45 साल निवासी बोराणा थाना लिम्बडी जिला सुरेन्दनगर (गुजरात) को देने जा रहा था जिस पर दिनांक 06.03. 2024 को अभियुक्त उम्मेदभाई उर्फ उमेशभाई राबा को एनडीपीएस कोर्ट प्रतापगढ़ के प्रोडेक्शन वारन्ट की पालना में जिला जेल सुरेन्द्रनगर गुजरात से गिरफ्तार किया गया है अभियक्त पुलिस अभिरक्षा मे होकर अभियुक्त से मादक पदार्थ तस्करी के सबंध में अनुसंधान जारी है।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – बोर्ड परीक्षा केंद्र 10 किलोमीटर दूर 50 से ज्यादा बालक बालिकाओ के लिए सरपंच बलवीर मीणा का सराहनीय पहल

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment