प्रतापगढ़ विद्यार्थियों ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण

Shares

प्रतापगढ़ विद्यार्थियों ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण, प्रतापगढ़ आज दिनांक 05.01.2024 राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी के तहत शुकवार को सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई की और से अधीक्षण अभियन्ता हंसराम मीणा के निर्देशन में एंव अधिशाषी अभियन्ता अशोक जागीड़ के मागदर्शन में एपीसी महाविद्यायालय के विद्यार्थियों ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण करवाया गया कार्यकम में संवेदक खिलारी इन्फा प्रा. लि. के इंजि. मनीष शर्मा ने बच्चो को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से तकनीकि जानकारी दी गयी व जलमल को किस तरह परिशोधित किया जाता हैं व उप चारित जल का उपयोग कहा किया जाएगा के बारें में जानकारी दी गयी इस कार्यकम केप के मनोज कुमार जाट में सीवरेज प्रणाली के उपयोग रखरखाव थ विद्यार्थियों की भुमिका पर जानकारी दी गयी इस कार्यक्रम में खिलारी इन्फा प्रा. लि. की सोशल आउटरीच की सदस्या अंजली गंगवाल हिमाशु श्रीमाली मुरली यादव राहुल पाल कमलेश रेदास पीयुश श्रीमाली सुनिल बारोदिया एंव एपीसी महाविद्यायालय के प्राचार्य संजय गील व्याख्याता सीपी चौहान पंकज शर्मा सरदेन्दु द्विवेदी सुरेश आंजना पुजा टांक शिखा शर्मा सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – अरनोद में चलाये गये एक दिवसीय शिविर श्रम विभाग

Shares
ALSO READ -  प्रतापगढ़ में भाजपा के जिला कार्यालय पर शनिवार को 'संकल्प से सिद्धि' कार्यशाला का आयोजन किया गया।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment