प्रतापगढ़ अपरधियों की शरणगाह बनी कच्ची बस्ती घर व समाचार कार्यालय के बाहर लगे हुए सीसीटी किये क्षतिग्रस्त

Shares

प्रतापगढ़ अपरधियों की शरणगाह बनी कच्ची बस्ती घर व समाचार कार्यालय के बाहर लगे हुए सीसीटी किये क्षतिग्रस्त,
पुलिस चौकी नहीं होने से बढ़ रही वारदातें, शहर में चोरी की वारदातो से बचने के लिये जहां आम जन सुरक्षा के लिहाज से अपने घर आफिसों के बाहर केमरे लगा कर अपनी सुरक्षा करना चाहते है वही दुसरी ओर चारो ने अब केमरो को ही निशाना बनाया जा रहा है एसपी अमित कुमार से खौफ से चुप बैठे थे अपराधी एसपी अमित कुमार के स्थानांतरण होने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे शहर में लगातार चोरी और सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त करने और अवैध शराब को पकड़ने के बाद तोड़बट्टे के मामले सामने आ रहे हैं शनिवार की रात 9ः04 पर कार्यालय पंजाब केसरी समाचार एवं कांठल केसरी समाचार धरियावद रोड़ पुराना आरटीओ आॅफिस के सामने आई डी एस एम टी काॅलोनी कच्ची बस्ती रोड़ पर एक बाईक पर दो युवक सवार होकर आए और इलेक्ट्रीक पाॅल पर लगे हुए केमरे को क्षतिग्रस्त कर के चले गए। उक्त कालोनी में घर व आॅफिस का निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण कार्य के दौरान लोहे के सरीए, ईंटे रेत मकान निर्माण की सामग्री दोपहर में और रात में लेजाने की वारदातों देखते हुए कैमरा लगाया गया था। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रात्रि में सड़क पर अंधेरा होने के चलते सड़क किनारे बैठ कर शराब गांझा, आदि का सेवन करते है और आने जाने वाले लोगो को परेशान किया जाता है साथ ही दिन में भी सड़क के बीच में क्रिकेट गिल्ली डण्डा आदि खेलते है साथ ही बिना मोटर बाइको को तेज रफ्तार से चलाकर स्टंट करते है मना करने पर आर्थिक शारिरिक नुकसान करने की धमकिया देते है जिसकी जानकारी व सूचना बीट कनिस्टेबल प्रकाश आचार्य को दी गई थी उक्त काॅलोनी से लगी हुई कच्ची भी है जिसमें असामाजिक तत्वों ने अपना डेरा जमाया हुआ है अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है उक्त काॅलोनी में अधिकांश मकानो का निर्माण कार्य चल रहा है जिसको लेकर चोरो द्वारा अपनी पहचान नही हो इसको लेकर केमर को क्षति ग्रस्त किया जा रहा है।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय परिसर में स्टाफ पार्किंग से एक बाइक चोरी की घटना सामने आई है।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment