प्रतापगढ़ संजीवनी सेवा संस्था को लगातार समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक मे हुआ नाम दर्ज

Shares

प्रतापगढ़ संजीवनी सेवा संस्था को लगातार समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक मे हुआ नाम दर्ज

प्रतापगढ़ वर्थली वैलनेस फाउंडेशन द्वारा सम्पादित पुस्तक वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम शामिल किया गया,जिला प्रताप गढ़ में करीब 7वर्षो से लगातर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान शुरू कर जागरूक किया जा रहा है ,संस्थान द्वारा संचालित सामाजिक सरोकार संबंधित कार्य जैसे जल जंगल जमीन को बचाने हेतु जागरूकता अभियान, ग्रामीण इलाकों में बच्चो बच्चियों को गुणात्मक शिक्षा निशुल्क शिक्षा महिला स्वस्थ स्व रोजगार उपलब्ध कराकर आजीविका मिशन को आगे बढ़ाने हेतु ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान पैड पोधे लगाकर वातावरण को शुद्ध बनाना आदि कार्य चलाया जा रहा है इन सभी कार्यों को धरातल स्तर पर चलाया जा रहा है इन सभी कार्यों की कार्य समीक्षा कर कर वर्थली वेलनेस फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मानसी वाजपाई द्वारा संस्थान कार्य क्रम समन्वक अमर सिंह को उत्कृष्ट कार्य करने पर ऑनलाइन प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया संस्थान कार्य क्रम समन्वक अमर सिंह ने सभी अधिकारियों को आभार व्यक्त करते हुए कहा की संजीवनी सेवा संस्था द्वारा संचालित सभी कार्य धरातल स्तर पर चलाया जा रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे और कहा की कुछ अज्ञात व्यक्ति दो तीन महिलाएं वे दो तीन पुरुष संस्थान की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जायेगी जो ब्लाक दलोट के द्वारा फर्जी कार्मिक लगाकर कई जगह संस्थान की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं उनको नही छोड़ा जाएगा और कहा की इन लोगों के द्वारा संस्थान के दस्तावेजों की फ़ोटो कॉपी की गई है और गलत कार्य कर रहे हैं जबकि संस्थान का ब्लॉक दलोट मे कोई आफिस नही है अगर,आप संस्थान की किसी भी योजना का फ़ायदा लेना चाहते हैं तो आफिस सहायक अंशुईया मीणा ब्लाक धरियावद ब्लॉक अध्यक्ष बेहरु लाल, उप सुपर वाइजर तारा मेघवाल ,रेखा मीणा उषा मीणा ,केसर मेघवाल,,स संपर्क करके लाभ उठाए वे संस्थान परिवार का सहयोग प्रदान करे ताकी जिले में लगातार अच्छे कार्य किए जा सकें और कोइ फर्जी कार्मिक मिले तो संस्थान को सूचना जरुर दे,,

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ एनडीपीएस प्रकरण में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment