प्रतापगढ़ कन्या दान महा दान प्रतापगड़ मे पहली बार दशहरा मैदान के अटल मंच पर प्रतापगढ़ मे पहली बार होने जा रहा है

Shares

प्रतापगढ़ कन्या दान महा दान प्रतापगड़ मे पहली बार दशहरा मैदान के अटल मंच पर प्रतापगढ़ मे पहली बार होने जा रहा है कन्यादान महादान होने जा रहा है और हिंदू धर्म में कन्या दान को महादान माना गया है ऐसे में जिन माता पिता या जो लाभ ले रहे हैं उन्हें कन्यादान करने का मौका प्राप्त होता है वो काफी सौभाग्यशाली होते हैं ऐसा माना जाता है कि जो माता पिता कन्यादान करते हैं उनके लिए इससे बड़ा पुण्य कुछ नहीं है यह दान उनके लिए मोक्ष की प्राप्ति के द्वार खोलता है आज ऐसा ही अवसर प्रतापगढ़ मे हो रहा है jayvanta welfare फाउंडेशन द्वारा सर्व धर्म सामुहिक विवाह सम्मेलन मे आज 35 जोड़े विवाह के बंधन में बंधने जाँ रहे हैं कारूलाल पामेचा ने दी जानकारी व आप भी अवसर का फायदा उठा ए

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – ग्रामीणों ने अपनी मुलभुत सुविधाए नही मिलने के कारण आने वाली 26 तारीख को मतदान नही करने के संबंध मे जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया को सौपा ज्ञापन

Shares
ALSO READ -  कैंसर होने से पहले दिखतें हैं ये लक्षण समय रहते पहचान लें. इलाज से बच जाएगी जान जिला चिकित्सालय में कैंसर पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment