प्रतापगढ़ डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती कसरावद तहसील स्तर पर मनाई जाएगी

Shares

प्रतापगढ़ डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती कसरावद तहसील स्तर पर मनाई जाएगी

प्रतापगढ़ डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 133 वी जयंती को कसरावद में हर्षोल्लास धूमधाम के साथ मानने हेतु मंडी प्रांगण कसरावद में अंबेडकर उत्सव समिति की बैठक हुई जिसमे निर्णय लिया गया की 14 अप्रैल 2024 रविवार को डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर भव्य चल समारोह बैंड बाजे बग्घी डोल तासे नगाड़े के साथ चल समारोह के माध्यम से बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाना सुनिश्चित है साथ ही सामाजिक सेवा देश सेवा नवाचार उधमी शिक्षा क्षेत्र में योगदान और सिविल सेवा में सेवा देने वाले साथियों को सम्मानित किया जाएगा बैठक में निम्न पदाधिकारी पदमसिंह जमरे गुलाबसिंह देवल प्रदीप राणे सोमल चौहान एस एस उपाध्याय शेखर राठौड़ अरविंद इक्काल संजय परमार राकेश जी अनिल चौहान प्रेम गांगले रवि कानूडे देव हतागले लाला भार्गव वज्र कलमे इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ मतदाताओं को किया जागरूक

Shares
ALSO READ -  प्रतापगढ़ 01 अवैध पिस्टल मय 02 जिंदा कारतुस सहित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment