प्रतापगढ़ -ई फाइलिंग पर की चर्चा, कोई भी फाइल तीस दिन से अधिक लंबित न रहे
आमजन को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें
जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर दिए निर्देश
प्रतापगढ़ 13 मई जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय परिसर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया उन्होंने पूर्व समीक्षा बैठक में दिए निर्देशों को पालना के बारे में पूछा और विभागों द्वारा किया जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में समीक्षा की।
उन्होंने विभागवार विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सुचारू रूप से आपूर्ति ई-फाइलिंग प्रणाली क्रियान्वयन पेयजल व्यवस्था गर्मी में पेयजल परिवहन व्यवस्था हैंडपंप मरम्मत बिजली व्यवस्था टीएडी के छात्रावासों सिकल सेल एनीमिया की जांच मौसमी बीमारियों आंगनबाड़ी विद्यालय और नरेगा कार्यस्थल पर मेडिकल किट उपलब्धता साफ-सफाई राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में टीएडी के हॉस्टलों पर चर्चा करते हुए सभी छात्रावासों में खाना मेन्यू के अनुसार उपलब्ध करवाने छात्राओं और छात्र को किसी प्रकार को समस्या न होने सहित अन्य सुविधाओं को नियमानुसार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वृक्षारोपण को लेकर चर्चा कर वृक्षारोपण को लेकर निर्देश दिए।
ई-फाइल पर करें फोकस हर फाइल अब ई-फाइल द्वारा ही भेजेः जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ने फाइलों की पेण्डेन्सी के बारे में चर्चा करते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को कहा गया है की सभी फाइलों को न्यूनतम समय में निस्तारित करें ई-फाइलिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने यह भी कहा की यह सुनिश्चित करे की कोई भी फाइल तीस दिन से अधिक लंबित न रहे।
हीट वेव को लेकर की चर्चा दिए निर्देश
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए बैठने के स्थान पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करे उन्होंने हीटवेव से बचने के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताते हुए कहा की जहां तक संभव हो धूप में न निकलें धूप में शरीर पूर्ण तरह से ढका हो धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़ों का उपयोग करें गर्मी मे हमेशा पानी अधिक मात्रा में पिएं एवं पेय पदार्थों जैसे नींबू पानी नारियल पानी ज्यूस आदि का प्रयोग करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर विनय पाठक उपखंड अधिकारी राजेश कुमार नायक प्रमुख जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश आमेटा महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ क्षेत्र के आस पास के गांवो मे 51 परिंडे लगाकर किया महिलाओं को किया जागरूक