प्रतापगढ़ बिना चिकित्सक क्लीनिक संचालित सीएमएचओ डाॅ जीवराज ने मौके पर बंद करवाया
प्रतापगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जीवराज मीणा ने शनिवार को जिला चिकित्सालय के सामने खुले क्लीनिक और अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान अषोक नगर स्थित एक आॅर्थोपैडिक चिकित्सक का बोर्ड लगाकर नर्सिंगकर्मी क्लीनिक संचालित करता मिला सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा ने बताया कि क्लीनिक के संबंध में नर्सिंगकर्मी से दस्तावेज मांगे गए मौके पर मौजूद नर्सिंगकर्मी सिवाय अपने नर्सिंग के दस्तावेज के अलावा क्लीनिक के संबंध में अन्य कोई दस्तावेज नहीं नहीं दिखा सका वहीं चिकित्सक डाॅ अषोक भट्ट आर्थोेपेडिक का बोर्ड लगाकर क्लीनिक संचालित करने के सवाल पर चिकित्सक के आॅन काॅल उपलब्ध होने की बात कही साीएमएचओ ने बताया कि चूंकि क्लीनिक और चिकित्सक के संबंध में किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर मौके पर क्लीनिक को बंद करने और राज्य सरकार के दिषा निर्देषों एवं क्लीनिकल स्टेबिलिसमेंट एक्ट के अनुसार क्लीनिक के संचालन करने के निर्देष दिए फोटो कैप्षनः- अषोक नगर स्थित क्लीनिक का निरीक्षण करते सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को मिल सकें इसके लिए जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया लगातार निरीक्षण