प्रतापगढ़ आज से प्रारंभ होने वाले पोष दशमी महोत्सव हेतु पूज्य गुरु भगवंतो का नगर प्रवेश

Shares

प्रतापगढ़ आज से प्रारंभ होने वाले पोष दशमी महोत्सव हेतु पूज्य गुरु भगवंतो का नगर प्रवेश, आज से प्रारंभ होकर 7 जनवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय पोष दशमी महोत्सव संपन्न कराने हेतु पूज्य गुरु भगवंत आचार्य श्री नवरत्नसागर सुरीशवरजी महाराज साहब के कृपापात्र शिष्य आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सुरिश्वरजी महाराज साहब आदि साधु साध्वीजी भगवंत का आज प्रातः एमजी रोड स्थित श्री अशोक जिनिंग फैक्ट्री परिसर से जैन समाज के अनुयायियों की उपस्थिति में प्रवेश जुलूस निकाला गया जो सूरजपोल सदर बाजार होते हुए श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तालाब पर पहुंचा,

प्रतापगढ़ आज से प्रारंभ होने वाले पोष दशमी महोत्सव हेतु पूज्य गुरु भगवंतो का नगर प्रवेश

प्रवेश जुलुस में सोने पर सुहागा स्वरूप दीक्षार्थी मुमुक्षु श्री संयम जैन का वर्षीदान वरघोड़ा भी निकाला गया रास्ते में जगह-जगह पर गुरु भक्तों द्वारा गहूली की गई एवं आचार्य श्री का स्वागत किया गया. गंतव्य पर पहुंचकर जुलूस एक धर्म सभा में परिवर्तित हो गाय एवं आचार्य श्री ने इस पोष दशमी महोत्सव के अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में अनुयायियों को ताप एवं तपस्या करने की प्रेरणा दी. सभा में श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ ट्रस्ट मंडल द्वारा लाभार्थी परिवार सुखेड़ा के चंद्रावत परिवार एवं मुमुक्षु संयम जैन का स्वागत एवं अभिनंदन भी किया,

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ एक नाल टोपीदार बंदूक बेचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

Shares
ALSO READ -  अवैध डोडाचूरा परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार परिवहन मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल को किया जब्त
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment