प्रतापगढ़ बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष कमल मीणा बहुजन समाज पार्टी जिला प्रभारी हमीनुर खान पठान साहब द्वारा चलो गांव कि ओर अभियान
राजस्थान प्रतापगढ़ जिले कि छोटीसादड़ी तहसील के अम्बावली ग्राम पंचायत के छान कलां गांव में मीटिंग का आयोजन किया गया जहां पर गरीब जनता को आज भी अपने हक अधिकारों से वंचित रखा गया है गांव में लोगों ने बताया कि स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है गांव में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है कई लोगों के पेंशन नहीं मिलती है विकलांग व्यक्ति वरदद बूढ़े होने के बावजूद भी कई लोगों के रहने के मकान नहीं होने के बावजूद भी बीपीएल मकान नहीं होने के बावजूद भी मकान नहीं मिले हैं कई लोगों को राशन पानी नहीं मिलता गांव में पुलिस चौकी होने के बावजूद भी चौकी पर पुलिस नहीं रहती जिससे गांव में आए दिन चोरी चकारी हो रही है लोग कुएं से मोटर निकाल कर ले जा रहे हैं लोगों के घर के ताले तोड़कर के नगदी भी ले जा रहे हैं नालियां नहीं होने के कारण कीचड़ की समस्या भी हो रही है कई लोगों को सरकारी शौचालय भी नहीं मिले कई लोगों के मकान के पट्टे भी नहीं मिले इस प्रकार से आज आजादी के 78 वर्षों बाद भी आम जन अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं इसके लिए बहुजन समाज पार्टी गौर निंदा करती हैं मीटिंग के वक्त बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष कमल मीणा जिला प्रभारी अमीनुर खान पठान साहब एवं सभी कार्यकर्ता मौजूदथे
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

