प्रतापगढ़ एक नाल टोपीदार बंदूक बेचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार। प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ की धरपकड अभियान के तहत भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं श्योराजमल मीना उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी थाना प्रतापगढ़ भगवानलाल पुनि० की टीम द्वारा प्रकरण संख्या 01/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त अजब उर्फ राजु पिता यासीन खां मुसलमान निवासी कच्ची बस्ती थाना प्रतापगढ को दिनांक 02.01.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः- दिनांक 31.12.2023 को पुलिस थाना प्रतापगढ द्वारा जिला चिकित्यालय प्रतापगढ़ के पास से अभियुक्त के कब्जे से टोपीदार बंदूक एक नाल जब्त कर अभियुक्त कैलाश उर्फ अजय मीणा को गिरफ्तार कर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 01/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्टमें दर्ज किया गया। उक्त प्रकरण में अभियुक्त कैलाश उर्फ अजय मीणा को टोपीदार बंदुक बेचने वाले अभियुक्त अजब उर्फ राजु पिता यासीन खां मुसलमान निवासी कच्ची बस्ती थाना प्रतापगढ को दिनांक 02.01.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में मिजवाया गया।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ ड्राइवर संघ की हड़ताल शुरू काला कानून वापस लेने की मांग