प्रतापगढ़ 299 जाफो में फरार 5000 रूपये का इनामी गिरफ्तार

Shares

प्रतापगढ़ 299 जाफो में फरार 5000 रूपये का इनामी गिरफ्तार, पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ अमित कुमार के निर्देशानुसार भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में वृताधिकारी शोराजमल मीना के नेतृत्व में भगवानलाल पु.नि. थानाधिकारी प्रतापगढ़ के द्वारा गठीत टीम ने दिनांक 23.01.2024 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या- 454/2023 धारा 454,380 भादस धारा 299 जाफो में फरार 5000 रूपये के इनामी अपराधी समरथ उर्फ सानु पिता सागरमल जाति लबाना उम्र 32 साल निवासी वॉटर वर्क्स रोड जटिया गली प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ को किया गिरफ्तार टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः- दिनांक 23.01.2024 को पुलिस टीम थाना प्रतापगढ़ को जरिये मुखबीर सूचना मिली की थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 454/2023 धारा-454, 380 भादस का धारा 299 जाफो में फरार 5000 रूपये के इनामी अपराधी समरथ उर्फ सानु पिता सागरमल जाति लबाना निवासी वॉटर वर्क्स रोड जटिया गली थाना प्रतापगढ कुछ समय पहले अहमदाबाद से आया है और पीजी कोलेज के सामने बस से उतरा है वगैरा सूचना पर टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुय बांसवाडा रोड पीजी कोलेज के सामने से अभियुक्त समरथ उर्फ सानु पिता सागरमल जाति लबाना निवासी वॉटर वर्क्स रोड जटिया गली थाना प्रतापगढ को गिरफ्तार किया।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ महामहिम उपराष्ट्रपति धनखड़ ने प्रतापगढ़ की थेवा कला को सराहा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment