प्रतापगढ़ 01 अवैध पिस्टल मय 02 जिंदा कारतुस सहित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया

Shares

प्रतापगढ़ 01 अवैध पिस्टल मय 02 जिंदा कारतुस सहित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया, प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड अभियान के तहत भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ वृताधिकारी प्रतापगढ़ शोराजमल मीना के मार्गदर्शन में प्रतापगढ भगवानलाल पु.नि. के नेतृत्व में आज दिनांक 05.01.2024 को दौराने नाकाबंदी वरमंडल हवाई पटटी से अभियुक्त अम्बालाल पिता प्रभुलाल जाति गायरी उम्र 27 साल निवासी वरमण्डल थाना प्रतापगढ़ के कब्जे से एक पिस्टल मय 02 जिंदा कारतूस के जब्त की जाकर थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण संख्या 11/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः- आज दिनांक 05.01.2024 को थानाधिकारी प्रतापगढ भगवानलाल पुनि की टीम द्वारा दौराने नाकाबंदी वरमंडल हवाई पटटी से अभियुक्त अम्बालाल पिता प्रभुलाल जाति गायरी उम्र 27 साल निवासी वरमण्डल थाना प्रतापगढ़ के कब्जे से अवैध एक पिस्टल मय 02 जिंदा कारतूस के जब्त की जाकर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 11/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ के निकट देवगढ़ में फर्जी चिकित्सक को सीएमएचओ ने पुलिस को बुलाकर दवाईयां करवाई जब्त

Shares
ALSO READ -  प्रतापगढ़ भाजपा के नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत रन फॉर द नेशन मैराथन का आयोजन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment