मुख्यमंत्री की दौड़ में पहले पायदान पर प्रहलाद पटेल का नाम प्रमुखता से उभरकर आया सामने

Shares

मुख्यमंत्री की दौड़ में पहले पायदान पर प्रहलाद पटेल का नाम प्रमुखता से उभरकर आया सामने, भोपाल पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं से लिया आशीर्वाद

मध्य प्रदेश में भाजपा के अंदर सीएम पद को लेकर हलचल तेज हो गई है। इन अटकलों के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल गुरुवार रात दिल्ली से भोपाल पहुंचे। उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी आए। पटेल के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर कई कार्यकर्ता पहुंचे।

इसके साथ ही अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या प्रहलाद पटेल ने मध्य प्रदेश में बाजी मार ली है। इसके संकेत उनके दिल्ली दौरे से ही मिल रहे हैं। दिल्ली दौरे के दौरान प्रहलाद पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक से मुलाकात की है। साथ ही भोपाल आने से पहले भाजपा के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी का आशीर्वाद लेने पहुंचे।

इन गतिविधियों से यह अटकलें तेज हैं कि उन्हें आलाकमान से संकेत मिल गए हैं। सांसदी छोड़ने के बाद पटेल ने केंद्रीय मंत्री के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। अब वे नरसिंहपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। भोपाल में उनके पहुंचते ही हलचल तेज हो गई। उनके भोपाल लौटने से पहले दिल्ली से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी यहां आ गए हैं।

भोपाल पहुंचने के विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश में सीएम के नाम की घोषणा रविवार तक हो जाएगी। वहीं, जीत का क्रेडिट उन्होंने शिवराज सिंह चौहान और उनकी योजनाओं को देने से इंकार कर दिया है। कैलाश ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की है। वहीं, भोपाल पहुंचने के बाद प्रह्लाद पटेल का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कराहट काफी कुछ बयां कर रही है।

also read ~ मंदसौर पुलिस द्वारा किया गया विगत दिनों हुई चैन स्नैचिंग की घटना का खुलासा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment