पालसोडा उपखंड के मंडल अडमालिया में निकला पद संचलन

Shares

पालसोडा उपखंड के मंडल अडमालिया में निकला पद संचलन, जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

पालसोड़ा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष पर सोमवार को ग्राम अड़मालीया में पद संचलन स्कूल के पास से प्रारंभ हुआ जो कि ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए निकला, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों ने भाग लिया, संचालन के दौरान बौद्धिक कपिल गोयल द्वारा दिया गया, बौद्धिक के दौरान समाज में एकता और राष्ट्र सेवा का संदेश दिया पंच परिवर्तन पर दिया गया, बौद्धिक पर्यावरण कुटुंब प्रबोधन राष्ट्र सेवा का संदेश दिया शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में घोष की धुन पर पूर्ण गणेश कदमताल करते हुए स्वयंसेवक बड़ी संख्या में पद संचलन मे भाग लिया इस दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, संचलन में संघ के अधिकारी कपिल गोयल, खंड कारवां भगत सिंह चौहान, उपखंड कारवा राजेंद्र बंजारिया, पालक कमल बैरागी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे

Shares
ALSO READ -  ग्राम मोड़ी का रास्ता बेहाल फिर भी भक्त ने नही छोड़ी आस करी मोड़ी माता मंदिर तक लोटन यात्रा पूरी
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment