डबल ट्रैक पूर्ण होने पर चित्तौड़गढ़–रतलाम के बीच नई दैनिक रेल सेवा की माँग पर सकारात्मक प्रतिवचन

डबल ट्रैक पूर्ण होने पर चित्तौड़गढ़–रतलाम के बीच नई दैनिक रेल सेवा की माँग पर सकारात्मक प्रतिवचन

नीमच

Shares

डबल ट्रैक पूर्ण होने पर चित्तौड़गढ़–रतलाम के बीच नई दैनिक रेल सेवा की माँग पर सकारात्मक प्रतिवचन

बुधवार 17 दिसंबर 2025 को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री विवेक कुमार गुप्ता के नीमच दौरे के दौरान क्षेत्र के समाजसेवी श्री दौलत सिंह जी झाला ने उनसे मुलाकात कर क्षेत्र की महत्वपूर्ण रेल संबंधी जन समस्याओं पर चर्चा की। इस अवसर पर श्री झाला ने चित्तौड़गढ़–रतलाम रेल खंड पर डबल ट्रैक का कार्य पूर्ण होने पर महाप्रबंधक का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
भेंट के दौरान श्री दौलत सिंह झाला ने चित्तौड़गढ़ से रतलाम तथा रतलाम से चित्तौड़गढ़ के मध्य एक नई दैनिक रेल सेवा प्रारंभ करने की मांग प्रमुखता से रखी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस मार्ग पर दिन के समय लंबे अंतराल में कोई भी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है, जिससे यात्रियों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने जानकारी दी कि
चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:20 बजे तक कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं है।
रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच दोपहर 12:35 बजे से सायं 5:00 बजे तक रेल सेवा नहीं है।
श्री झाला ने कहा कि अब जब इस मार्ग पर डबल ट्रैक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, तो इन समयांतरालों में नई रेल सेवा प्रारंभ करना पूरी तरह व्यावहारिक और जनहित में आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि यह रेल मार्ग चित्तौड़गढ़, मंदसौर एवं रतलाम – तीन संसदीय क्षेत्रों तथा राजस्थान और मध्य प्रदेश – दो राज्यों को जोड़ता है, जहां लगभग 70 लाख से अधिक जनसंख्या निवास करती है I
यह क्षेत्र औद्योगिक, धार्मिक, सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
रतलाम देश का प्रमुख नमकीन उद्योग केंद्र है,
मंदसौर में भारत का एकमात्र पशुपतिनाथ मंदिर एवं देश की सबसे बड़ी लहसुन मंडी स्थित है,
नीमच सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र, नारकोटिक्स विभाग एवं अफीम-एल्कलॉइड फैक्ट्री के कारण राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण है,
जबकि निंबाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ देश के प्रमुख सीमेंट हब हैं तथा चित्तौड़गढ़ में विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक किला स्थित है।
श्री झाला ने बताया कि प्रस्तावित रेल सेवा से यह क्षेत्र दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, वडोदरा, लखनऊ, हरिद्वार, वैष्णो देवी, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों से बेहतर रूप से जुड़ सकेगा। इस संबंध में क्षेत्रीय सांसदों एवं विधायकों द्वारा समर्थन पत्र भी दिए गए हैं।
नई रेल सेवा के प्रस्ताव पर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री विवेक कुमार गुप्ता ने डबल ट्रैक के पूर्ण संचालन के पश्चात इस मांग को पूरा करने के लिए का सकारात्मक आश्वासन दिया।
श्री झाला इस नई रेल सुविधा के लिए काफी समय से निरंतर प्रयासरत हैं। श्री झाला ने आशा व्यक्त की है कि रेलवे प्रशासन शीघ्र ही इस जनहित प्रस्ताव पर सकारात्मक निर्णय लेकर क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा प्रदान करेगा। इससे आम जनता, क्षेत्र के छात्र-छात्राएँ एवं कर्मचारी लाभान्वित होंगे। साथ ही औद्योगिक, व्यापारिक एवं पर्यटन विकास को भी नई गति मिलेगी।  

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *