पुलिस थाना नीमच सिटी को मिली सफलता

पुलिस थाना नीमच सिटी को मिली सफलता

नीमच

Shares

महू नीमच रोड़ स्थित भगवति टोयोटा शोरूम पर हुई चोरी का पर्दाफाश भगवति टोयोटा शोरूम पर चोरी की गई 01 टोयोटा हाईराईबर एवं 01 टोयोटा ग्लेंजा सहित घटना में प्रयुक्त कार मारूती अर्टिगा जपा, 31 लाख रूपये का मधुका जप्त, ०३ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस थाना नीमच सिटी को मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दि. 10/11.12.23 की मध्यरात्रि को महू नीमच रोड स्थित भगवति टोयोटा शोरूम पर चोरी कर 01 कार टोयोटा साईराईडर एवं एक कार टोयोटा ग्लेजा ले जाने संबंधी वारदात का खुलासा कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई 02 कारों के साथ घटना में प्रयुक्त कार मारूती अर्टिगा को जप्त जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटना विवरण दि. 11.12.2023 को फरियादी योगेश पिता रतनलाल यादव ने सूचना दी कि वह भगवति टोयोटा शोरूम महू रोड नीमच पर मैनेजर के पद पर पदस्थ है। दि. 10.12.2023 को शाम को रोजाना की तरह अपना शोरूम बंद करके चले गये थे। दि. 11.12.2023 को सुबह करीब 10 बजे वह तथा उनके साथी कर्मचारी शोरूम पर पहुंचे तो देखा शोरूम के पीछे का गेट का ताला व गेट टुटा हुआ है. तो शोरूम के आगे शटर को खोलकर देखते शोरूम में से 02 नई कार एक टोयटा हाईराइंडर सफेद रंग की तथा 01 टोयटा ग्लेंजा निले रंग की नहीं थी जो कोई अज्ञात बदमाश शोरूम से चुरा कर ले गया। रिपोर्ट पर से थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 603/2023 धारा 457, 380

ALSO READ -  वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने मनाया हेमू कालाणी शहादत दिवस

भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। तरीका बारदात थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा मय टीम के घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि अज्ञात आरोपीयों के द्वारा घटना दिनांक को घटना से पहले शोरूम की विधुत कनेक्शन काट दिया था, जिससे कि शौरूम पर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों में घटना कि रिकार्डिंग न हो तथा आरोपीयों के द्वारा शोरूम का मुख्य दरवाजा नही तोडा गया क्यों कि उक्त दरवाजा मुख्य मार्ग कि और होकर लोगो का आवागमन रहता है इसलिये आरोपीयों के द्वारा शोरूम के पीछे का दरवाजा तोडकर शोरूम के अंदर प्रवेश कर शोरूम के अंदर कि आलमारी में रखी वाहनो की चाबी प्राप्त कर उक्त वाहन चोरी कर लेकर चले गये। घटना का खुलासा घटना की गंभीरता को देखते हुये एसपी श्री अमित तोलानी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

श्री नवल सिंह सिसोदीया एवं नपुअ नीमच श्री पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदीया के नेतृत्व में प्रकरण का जल्द प्रकरण का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे प्रायवेट सीसीटीव्ही कैमरों को खंगालना तथा तकनिकी माध्यम से आरोपीयों के संबंध में जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ किया। गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त करते जानकारी प्राप्त हुई कि अर्जुन सिंह नाम का शातीर वाहन चोर जो कई वाहन चोरी के अपराधो में बंद हुआ है व उज्जैन में लोकेन्द्र उर्फ बंटी के साथ देखा गया है। लोकेन्द्र उर्फ बंटी के निवास स्थान के आस पास सतत निगाह रखी गई तो दि. 14.12.2023 को लोकेन्द्र उर्फ बंटी उक्त वाहन लेकर अपने घर तरफ आया तो उसे गिरफ्तार कर घटना में चोरी गया उक्त वाहन उसके कब्जे से जप्त किया गया तथा आरोपी के द्वारा सदर अपराध की घटना अपने साथी अर्जुनसिंह, शेखर, रोहित उर्फ संजू, मुकेश वर्मा तथा बंटी मालवीय के साथ घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी की निशादेही से आरोपी अर्जुनसिंह पिता सरदारसिंह यादव के कब्जे से चोरी का एक और वाहन ग्लेंजा ब्ल्यू रंग कि तथा आरोपी बंटी पिता मायाराम मालवीय के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मारूती अर्टिगा जप्त कि गई। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण:-

  1. लोकेन्द्र उर्फ बंटी पिता रामसिंह पुष्कर जाति जाटव उम्र 32 साल नि. 63 इंदिरा नगर नागझिरी देवास रोड उज्जैन 2. अर्जुनसिंह पिता सरदार सिंह यादव उम्र 23 साल नि. ग्राम सुरगी थाना बनापुरा जिला होशंगाबाद हा.मु. 63 इंदिरा नगर नागझिरी देवास रोड उज्जैन 3. बंटी पिता मायाराम मालवीय उम्र 21 साल निवासी ग्राम बालोदा थाना महिदपुर हा मु. गणेश नगर नाका नंबर 05 उज्जैन फरार आरोपी घटना में अन्य तीन फरार मुकेश वर्मा, रोहित एवं शेखर के संबंध में आरोपीयों से पुछताछ कि जाकर पतारसी कि जा रही है। गिरफ्तार आरोपी अर्जुन सिंह एवं फरार आरोपी रोहित के विरूद्ध म.प्र. के विभिन्न थानों में शौरूम से वाहन चुराने संबंधी 7-8 अपराध पंजीबद्ध है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा उज्जैन से 01 होंडा एक्टिवा, इन्दौर से अपाचे R15 एवं भोपाल से पल्सर एवं अपाचे एमटी बाईक चुराना स्वीकार किया गया है। जप्त मधुका एक कार टोयोटा हाईराइंडर किमती 19 लाख रूपये, एक कार टोयोटा ग्लेंजा किमती 6 लाख
ALSO READ -  नगर परिषद पिपल्या मंडी के CMO श्री प्रवीण गंगवाल को नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा सम्मानित

रूपयें एवं एक कार मारुती अर्टिगा किमती 6 लाख रूपये (घटना में प्रयुक्त) सराहनीय कार्य उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया थाना प्रभारी नीमच सिटी, उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर नीरज प्रधान, प्रआर अजीत सिंह पंवार, आर. लक्की शुक्ला, सायबर सेल से प्रआर प्रदीप शिन्दे, प्रआर आदित्य गौड, आरक्षक कुलदीप सिंह, आरक्षक लखन प्रताप सिंह एवं आरक्षक चालक महेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नीमच पुलिस से जुड़ें, हमें

also read ~ नारी जब पंख फैला कर, उड़ान भरती तो अपने लिए खुशियां, खोज ही लेती, परफेक्ट नारी शक्ति

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *