पुलिस पेंशनर्स संघ मध्य प्रदेश के द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन किया
मंदसौर। एमपी सिंह परिहार संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश में बतायावर्तमान परिपेक्ष में देश की युवा पीढ़ी तरह-तरह के नसों से ग्रसित होकर अपना जीवन बर्बाद कर रही है माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन को पुलिस पेंशनर संघ मध्यप्रदेश की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि उनके द्वारा मध्य प्रदेश की 17 धार्मिक नगरों में मध्य निषेध लागू किया गया है परंतु इसमें अभी और कड़े नियम की आवश्यकता है की नगर पालिका क्षेत्र में शराबबंदी रहेगी लेकिन रखना और पीने पर पाबंदी नहीं है इससे वास्तविकता में हम नशे से लोगों को दूर नहीं कर सकते हैं मंदसौर नीमच रतलाम चित्तौड़गढ़ आदि वे जिले जिनमेंमादक पदार्थ अफीम की पैदावार होती है अफीम से निर्मित तमाम तरह के नशे जैसे अफीम स्मैक ब्राउन शुगर एमडी ड्रग्स और भी तमाम ड्रग्स जो आजकल नशे के रूप में उपयोग किया जा रहे हैं उस युवा पीढ़ी बबार्दी की कगार पर पहुंच गई है पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश ने आज विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से जैसे के देश के युवाओं से यह आवाहन नशा छोड़ो बानो देश की शान नशा शाम को करोगे सुबह उतर जाएगा नशा राम के नाम को करो जीवन सुधर जाएगा। नशा नाश की जड़ है इससे जीवन होता पतझड़ है
नशा एक अभिशाप है होते इससे अनेकों पाप है
जन-जन की यही पुकार सभी नशे का करो बहिष्कार
नशे को गले लगाओगे तो मौत को गले लगाओगे आदि स्लोगनों के पंपलेट वितरित किए गए पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश की ओर से संपूर्ण मध्य प्रदेश के करीब 30 जिलों में नशा मुक्ति जागरूकता शिविर आयोजित किए गए हैं और हमारे पुलिस पेंशनर्स ने जिलों में लोगों को नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराने का प्रयास किया गया है इसी तारतम में आज मंदसौर नगर में व्यस्ततम चौराहा गांधी चौराहा पर नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला धार्मिक उत्सव समिति दशपुर जागृति संगठन और अन्य नगर के सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार ने बताया की पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश के द्वारा आगे भी संपूर्ण मध्य प्रदेश के जिलों में पुलिस पेंशनर्स के द्वारा नशे के दुष्परिणामके बारे में शिविर रैली अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे संगठन के द्वारा लोगों से अपील की गई कि इन घातक नशे की लतो से और अधिक से अधिक लोगों को नशा छुड़ाने के लिए प्रेरित करें इस कार्यक्रम पुलिस पेंशनर्स संघ जिला इकाई मंदसौर के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री बृजेश कुमार दुबे प्रांतीयसंयुक्त सचिव श्री श्रवण कुमार मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शिव शंकर सिंह तोमर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य रायसिंह यादव सदस्य सत्येंद्र सिंह लाड रहीम बैग भारत सिंह सिसोदिया लाइ‘खान दासपुर जागतिक संगठन के संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम कार्यवाहक अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा उपाध्यक्ष बीएस सिसोदिया सी के बिश्नोई दीपेंद्र सिंह सिसोदिया संरक्षक राजाराम तंवर जिला धार्मिक उत्सव समिति के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता आदि तमाम सदस्य उपस्थित रहे अंत में सभी उपस्थित सज्जनों के द्वारा नशा छुड़ाने के लिए शपथ ली गई वह सभी के द्वारा आइंदा इस प्रकार के आयोजित कार्यक्रमों में भरपूर सहयोग देने का शासन दिया गया।
ये भी पढ़े – ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा के सुझाव पर हुवा अमल नीलगायों को कन्टेनर में भरकर छोड़ा जायेगा गांधी सागर अभ्यारण।