पीएम मोदी की प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलिया, 11 दिनों में करेंगे 14 चुनावी रैली

Shares

कल रतलाम में करेंगे सभा, 14 को इंदौर में रोड शो, शाजापुर भी आने के कयास

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर लड़ रही है। यही वजह है कि अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के दौरान प्रत्याशी के नाम का भी जिक्र नहीं किया जा रहा है। एमपी के मन में बसे मोदी और मोदी के मन में एमपी चुनावी गीत के साथ मोदी के नाम पर कमल के फूल को वोट देने की अपील की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की चुनावी नैया पार लगाने के लिए मध्य प्रदेश में चार नवंबर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धुंआधार चुनावी दौरे होंगे। प्रचार पर प्रतिबंध लगने तक 11 दिनों में मोदी मप्र में 14 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इस बीच वे 14 नवंबर को इंदौर में एक रोड शो भी करेंगे। मोदी की पहली रैली रतलाम में चार नवंबर को पौने चार बजे होगी और आखिरी सभा प्रचार थमने वाले दिन 15 नवंबर को सुबह 11 बजे बैतूल में आयोजित की गई है।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment