जल गंगा संवर्धन अभियान की शपथ दिलवाई गयी

Shares

जल गंगा संवर्धन अभियान की शपथ दिलवाई गयी

मंदसौर – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म.प्र. शासन ने सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना और लोगों को जल संसाधनों के संरक्षण में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। मध्यप्रदेश जनअभियान परिसद द्वारा शपथ दिलाई कि मंदसौर नगर, प्रदेश और देश के पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं संरक्षित करने के लिए में शपथ लेता हूँ कि मैं अपने तन, मन और धन से अपना योगदान सहर्ष और स्वैच्छा से प्रदान करूँगा। मैं शपथ लेता हूं कि माँ शिवना को प्रदूषण से बचाने के लिए और उसे स्वच्छ रखने के लिए मैं अपना संपूर्ण योगदान दूँगा और मित्रों को प्रेरित करूँगा।जल संरक्षण के इस अभियान से भूजल स्तर में सुधार आएगा। पानी की बूंद-बूंद सहेजना का काम होगा, मध्यप्रदेश सरकार जन, जल, जंगल, जमीन और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए संकल्पित है। “जल गंगा संवर्धन अभियान” जल की प्रचुर उपलब्धता और भावी पीढ़ियों के लिए जल सुरक्षा सुनिश्चित करने में मील का पत्थर सिद्ध होगा। जल गंगा संवर्द्धन अभियान के तहत मध्यप्रदेश जनअभियान परिसद लाल बहादुर शास्‍त्री उत्‍कृष्‍ट विद्यालय मंदसौर में शंकर व्याख्यान माला कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित प्रतिभागियों को जल ही जीवन है कि शपथ दिलवाई गयी। एवं उपस्थित प्रतिभागियों को जलगंगा संवर्द्धन का सन्देश रंगोली बना कर मध्यप्रदेश जनअभियान परिसद के छात्र छात्राओं द्वारा दिया गया l 

ये भी पढ़े – भारतीय डाक विभाग ने विक्षिप्त/विकलांग जन हेतु विशेष आधार कैंप लगाया 

Shares
ALSO READ -  नीमच जिलेके प्रथम कलेक्टर प्रभात पाराशर के आगमन पर मालव दर्शन परिवार व जिला प्रेस क्लब में किया सम्मान
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment