जावद नगर परिषद द्वारा आम रास्ता बेचने पर विरोध,नगरवासियों सहित कांग्रेस ने दिया ज्ञापन।

Shares

जावद नगर परिषद द्वारा आम रास्ता बेचने पर विरोध,नगरवासियों सहित कांग्रेस ने दिया ज्ञापन।

जावद नगर परिषद द्वारा जावद के पोस्टऑफिस रॉड से रामलीला मैदान की और जाने वाले तिराहे के निकट एक सार्वजनिक रास्ता है यह रास्ता आदर्श मोहल्ला से बस स्टैंड व् रामलीला मैदान की और जाता है हालाँकि यहाँ एसे दो रास्ते है जिसमें से नगर परिषद ने ऑन लाइन टेंडर के माध्यम से 24 लाख में बेच दिया जिसको लेकर मामला गर्मा गया इसी विषय को लेकर बुधवार को नगरवासियों, वार्डवासियों सहित कांग्रेस कायकर्ताओं ने ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन मे कांग्रेसजनों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा इन दिनों नगर की किमती, सार्वजनिक उपयोग में आने वाली भूमि को अवैध रूप से मनमानी कर विक्रय कर रही है। अभी हाल ही मे वार्ड छह में आम रास्ते को विक्रय कर दिया है। रास्ता विक्रय करने के विरोध में एसडीएम कार्यालय पंहुचकर तहसीलदार यशपाल मुजालदे को वार्ड छह के वार्डवासी व नगरवासियों ने भी ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन सौपकर रास्ता जो विक्रय कर दिया गया है उसे निरस्त करने की कार्यवाही तुरंत की जाए।
नगर परिषद के इस निर्णय को लेकर जावद नगर के लोगो ने और समाजसेवियों ने आपत्ति दर्ज करवाई है।कांग्रेस द्वारा ज्ञापन सौंपने के दौरान शोकिन पटेल, राजेश राठौर, रमेश ग्वाला, विजय तिवारी, फजले नबी छीपा, महेश चौधरी, राजीव शर्मा, घनश्याम बग्गड़, कमलेश पंचोली, शांतिलाल झाड़ोतिया, युवराज झरिया, मोहनलाल पाटीदार सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन भी मौजूद रहे।

नगर परिषद की बैठक में जैसा निर्णय लिया गया उसी अनुसार हमने आगे की कार्यवाही की है वह कोई आम रास्ता नहीं है उच्चतम बोली के आधार पर ई-टेंडरिंग प्रक्रिया संपन्न हुई। प्रकरण स्वीकृति या अस्वीकृत करने हेतु नप अध्यक्ष के आदेशानुसार परिषद की बैठक में प्रकरण प्रस्तुत किया जाएगा। अगर किसी वार्डवासी को आपत्ति होगी तो निर्णय बदला भी जा सकता है।

जगजीवन शर्मा, नगर परिषद

ये भी पढ़े – हरवार छात्रावास में शॉर्ट सर्किट सर्किट से लगी आग

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment