झांतला से रतनगढ़ तक पटेल का चला जादू, कदम कदम पर स्वागत

Shares

कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल के जनसंपर्क में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता

ढोल धमाकों और आतिशबाजी के साथ खुले पार्टी कार्यालय

विधानसभा चुनाव की मतदान तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ता जा रहा है। सुदूर झांतला से रतनगढ़ तक पार्टी प्रत्याशी समंदर पटेल की सादगी और सहजता का जमकर जादू चला और जनसंपर्क में जुटकर लोगों ने जावद की आबोहवां में बदलाव के संकेत दिए। पटेल आज रतनगढ़ पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त अभिनंदन किया। बाद में पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रमुख बाजारों के साथ आवासीय बस्तियों में पहुंचकर हर व्यक्ति से आशीर्वाद पाया। लोगों का जोश भी बनते ही दिख रहा था। किसी ने माला तो किसी ने साफा बंधवाकर अपने चुनावी मूड को साफ कर दिया। बोहरा समुदाय द्वारा हनुमान जी की तस्वीर भेंटकर पटेल का अभिनंदन किया गया। इस दौरान सभी प्रमुख नेता उनके साथ थे। कांग्रेस जिंदाबाद, कमलनाथ जिंदाबाद के नारों के साथ कार्यकर्ता नीमच रोड पहुंचे, जहां चुनाव कार्यालय खोला गया। इस मौके पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में वर्षों बाद इस प्रकार का मौका आने का उल्लेख करते हुए कहा कि विजयश्री हमारे सामने है। बस, एकजुटता दिखाने की आवश्यकता है। भाजपा ने हर बार हमारी फूट का फायदा उठाया लेकिन अब मौका नहीं देंगे और पटेल को भोपाल भेजकर ही दम लेंगे। कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ खड़े कर नारेबाजी के साथ पटेल के प्रति समर्थन जताया। अपने संबोधन में पटेल ने क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए विधायक सखलेचा को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि अपने 18 साल के कार्यकाल में लोगों को केवल सपने दिखाए गए। उन सपनों को धरातल पर उतारने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किए गए। उद्योगों के नाम पर किसानों की कौड़ियों के दाम जमीन छीन ली गई लेकिन उन्हें न तो रोजगार दिया गया और न क्षेत्रीय विकास के लिए सीएसआर फंड से एक ईंट लगवाई जबकि इस फंड को क्षेत्र के विकास पर खर्च करने का प्रावधान है। सभा में वरिष्ठ नेता धनराज सोलंकी, भंवरलाल मारू , जिला कांग्रेस महामंत्री कमल छापरीबंद, जनपद सदस्य अर्जुन गुर्जर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम बंदी, मुजीब रहमान, बालकिशन धाकड़, जावद ब्लॉक अध्यक्ष ओम राव, सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सिंह सांड, पप्पू बन्ना बांगरेड, अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष गब्बर भाई, नानालाल चरण, एसपी व्यास, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रतनगढ़ युसूफ भाई, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अर्जुन बैरागी, ब्लॉक महामंत्री प्रीतम सोलंकी, जयस नेता सुरेश तावड़ सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इससे पूर्व सोमवार रात झांतला में कार्यालय की शुरुआत की गई। नई आबादी से ऑफिस तक रास्ते में जनसंपर्क के दौरान उनका समाज के हर तबके के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। यहां भूपेंद्र शर्मा, रोशन राठौर, जनपद सदस्य राजेश शर्मा, राहुल जैन, प्रभु लाल रैगर, वरिष्ठ नेता प्रकाश रांका, पूर्व विधायक चुन्नीलाल धाकड़ आदि ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। पार्टी प्रत्याशी ने सखलेचा पर जावद क्षेत्र को दलाली का अड्डा बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों को एनडीपीएस की धारा 8 /29 की दहशत से मुक्ति दिलाई जाएगी। क्षेत्र में बड़े उद्योग लगवा कर बेरोजगारी को खत्म किया जाएगा। कार्यक्रम में कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता मानक जैन, धनपाल जैन, घीसालाल धाकड़ बरड़ावद, जनपद सदस्य बालकिशन धाकड़, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील जैन, एमडी मंसूरी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में पंच पटेल शामिल थे। गौरतलब हैं कि सोमवार सुबह अठाना में व्यापक जनसमर्थन के साथ कांग्रेस कार्यालय खोला गया था। पार्टी की नीतियों और प्रत्याक्षी पटेल से प्रभावित होकर भाजयुमो नेता प्रहलाद जैन ने कांग्रेस का दामन थामा जो भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। उनके पिता पारस जैन क्षेत्र में भाजपा के एक बड़े आधार स्तंभ माने जाते थे।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment