आधुनिक भारत के नवनिर्माण में पंडित नेहरू का अहम योगदान – रातडिया
पंडित नेहरू की पुण्यतिथि शहर ब्लॉक कांग्रेस मंदसौर द्वारा मनाई गई
मंदसौर – आधुनिक भारत का निर्माण करने वाले ,विश्व शांति के अग्रदूत,महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पंडित जवाहरलालजी नेहरू की पुण्यतिथि सोमवार को शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर द्वारा नेहरू उद्यान बस स्टैण्ड मन्दसौर पर पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई ।
इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ने पंडित नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित नेहरू का परिवार साधन संपन्न होने के बावजूद सब कुछ त्याग कर स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया । अपने जीवन के 9 साल जेल में बिताए आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी । श्री नेहरू ने धर्मनिरपेक्षता और विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाएं l वही आईआईटी उच्च शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की l भारत खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बने इसके लिए उन्होंने बड़े-बड़े बांध बना कर आधुनिक भारत का निर्माण किया l विपक्षी नेताओं से कटुता ना रखते हुए उनका हमेशा सम्मान किया l इसलिए विश्व के नेता कहलाए l
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर शहर प्रभारी मोहम्मद हनीफ शेख ने कहा की पंडित नेहरू ने शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र में धर्मनिरपेक्षता के क्षेत्र में कई कार्य किए l पंडित नेहरू को बच्चों से बहुत स्नेह,प्यार था,वह बच्चों में चाचा नेहरू के नाम से प्रसिद्ध हुए l
इस अवसर पर जिला कांग्रेस पदाधिकारी सर्वश्री डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा अजय लोढ़ा, आसिफ छिपा, लक्ष्मण मेघनानी, सुरेश भाटी, सुदर्शन सिंह शक्तावत, विजय सिंह सिसोदिया अजा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संदीप सलोद,अजजा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रमेश सिंगार, मंडलम अध्यक्ष में सर्वश्री विश्वनाथ सोनी , दशरथ सिंह राठौड़ ,अजय मारू, अजय सोनी सेक्टर अध्यक्षगण सर्वश्री घनश्याम लोहार, सादिक गोरी , आरिफ अंसारी ,कचरमल जटिया,कांग्रेस नेतागण मनोहर नाहटा, प्रीतम पंचोली, जगदीश जटिया, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष सम्यक जैन, राकेश सेन , आमीन खान, मोहम्मद आसिफ, भंवर लाल कुमावत , कन्हैयालाल कुमावत आदि इस अवसर पर उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन खानपुरा मंडलम अध्यक्ष रमेश ब्रिजवानी ने किया आभार जनकुपूरा मंडल अध्यक्ष राजनारायण लाड ने माना l
राजनारायण लाड़
प्रवक्ता – जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर मध्यप्रदेश
ये भी पढ़े – मृणाली ने किया शानदार प्रदर्शन,कराटे प्रतियोगिता में जीता ब्रांस मेडल