पलक्ष ओसवाल को राष्ट्रीय स्तर पर लेखन प्रतियोगिता में पुरस्कार

पलक्ष ओसवाल को राष्ट्रीय स्तर पर लेखन प्रतियोगिता में पुरस्कार

मंदसौर

Shares

पलक्ष ओसवाल को राष्ट्रीय स्तर पर लेखन प्रतियोगिता में पुरस्कार

देशभर से प्राप्त हजारों प्रविष्टियों में हुआ चयन, जीता नकद पुरस्कार

शहर की उभरती हुई बाल प्रतिभा पलक्ष ओसवाल (आयु 8 वर्ष) ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय निबंध लेखन प्रतियोगिता “मेरी कलम से” में विजेता बनकर मंदसौर को एक बार पुनः गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा और भोपाल के प्रतिभागियों ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि पलक्ष को तृतीय स्थान (प्रथम सांत्वना पुरस्कार) मिला। राजस्थान के एक प्रतिभागी को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।

यह प्रतियोगिता भारतभर के बच्चों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें हजारों प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं। पलक्ष की प्रविष्टि को उसकी रचनात्मकता, विचारों की स्पष्टता, तथा बाल मन की गहराईपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए विशेष रूप से सराहा गया।

🔹 पुरस्कार स्वरूप पलक्ष को नकद राशि प्रदान की जाएगी।

🔹 इस प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों की लेखन प्रतिभा को मंच देने हेतु ‘बाल भास्कर’ पत्रिका द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर बालक पलक्ष ओसवाल पूर्व में भी विभिन्न सामाजिक सरोकारों में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्यपाल से सम्मानित हो चुके हैं। साथ ही, वे ओलंपियाड परीक्षाओं के सभी विषयों में अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

पलक्ष की इस उपलब्धि पर उनके दादा-दादी – श्री अरुणकुमार एवं श्रीमती मीना जैन, माता – श्रीमती प्रिया ओसवाल, तथा कक्षा अध्यापिका – श्रीमती लता भावसार ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं।

नन्हे पलक्ष का सपना है –

“कभी ऐसी किताब लिखूं, जो बच्चों के दिल में उतर जाए।”

ALSO READ -  यातायात पुलिस की पहल पर MPRDC द्वारा हाईवे पर रोड मरम्मत का कार्य प्रारम्भ

ये भी पढ़े – आदर्श ग्राम पिपलिया कराड़िया में ग्राम विकास को लेकर सेक्टर बैठक संपन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *