विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूर्व संध्या पर हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
मंदसौर। श्री जांगिड़ ब्राह्मण सुथार पंचायत ट्रस्ट मंदसौर की महिला मंडल का गठन महिलाओं में जागृति लाने के लिए किया गया महिला मंडल ने शिव प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में भजन संध्या का आयोजन कर भगवान शिव की आराधना की एवं समाज में नई जागृति लाने के लिए महिलाओं को एकत्र करने के लिए संगठन का भी गठन किया गया जिसके तहत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी तिवारी उपाध्यक्ष शीतल झलोया एडवोकेट, श्रीमती संतोष झटावा श्रीमती मोनिका झलोया, कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति तिवारी ,सचिव श्रीमती शशि झलोया, सह सचिव श्रीमती वीणा तिवारी एवं कार्यकारिणी में श्रीमती मंजू झलोया ,मनोरमा झलोया ,श्रीमती आशा सुजेरा श्रीमती ललिता झालोया श्रीमती कांता सुजेरा, श्रीमती मेघना झलोया ,श्रीमती वर्षा तिवारी ,श्रीमती पिंकी हसवार को कार्यकारिणी में लिया गया महिला संगठन ने भगवान विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या को पेंसिल के माध्यम से समाज जनों की प्रतिभाशाली बालिक बालक बालिकाओं ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र का भी चित्रण किया। इसमें सर्वश्रेष्ठ चित्र बनाने वाले बालक बालिकाओं को आने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जावेगा। चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मुकेश शर्मा, राजेश झलोया आदित्य जिन्होंने उत्कृष्ट चित्रकारिता का चयन किया। संचालन सहसचिव श्रीमती विनोद तिवारी ने किया, आभार संस्था के अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी तिवारी ने माना।
ये भी पढ़े – विकसित भारत, स्वच्छ भारत एवं कुम्भ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन