हमारा प्यारा मंदसौर शराब मुक्त हुआ
हमारा प्यारा मंदसौर शराब मुक्त हुआ अभियान के तहत मध्यप्रदेश शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया
मंदसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मंदसौर जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी के निर्देशन में पूर्णता नशा मुक्ति अभियान जन अभियान परिषद से चयनित नवाकुंर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के कार्यक्रम सामान्यक दिनेश सोलंकी द्वारा हमारा प्यारा मंदसौर शराब मुक्त हुआ अभियान के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम दशपुर कुंज के सामने कई सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति में संकल्प लिया गया कि मंदसौर को शराब मुक्त बनाना है साथ ही मध्यप्रदेश शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया हाथ में तकिया लिए संकल्प लिया मंदसौर नगर पालिका के हर वार्ड में जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है, कि हर वार्ड शराब मुक्त हो। इस अवसर पर नीडर युवा सेवा संस्था के अध्यक्ष शहजाद खान एवं उनकी टीम वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अनीता भदोरिया, महेंद्र सिंह पवार, प्रदीप पाटीदार, बलवंत सोनी नवांकुर संस्था परेश्वर युवा ग्राम समिति, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से रतनलाल चौहान मोहन सिंह एवं कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े –भगवान श्रीपशुपतिनाथ की धार्मिक नगरी मंदसौर शराब बंदी पर जन-जागरूकता कार्यक्रम