संगठन पर्व 2024 ग्रामीण मंडल कार्यशाला संपन्न प्रदेश की भजनलाल सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के दृढ़ संकल्प के साथ कार्य कर रही है :- हेमंत मीणा
प्रतापगढ़ / भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल की संगठन पर्व 2024 कार्यशाला प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता तथा प्रधान रमेश मीणा मंडल प्रभारी कुलदीप मीणा एवं सह प्रभारी प्रेम सिंह झाला के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई ।
कार्यशाला में संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत बूथ अध्यक्ष चयन हेतु प्रभारी बनाकर बूथ अध्यक्ष बना कर संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने पार्टी के पदाधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों को दिशा निर्देश दिए एक प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि संगठन पर्व 2024 ग्रामीण मंडल की कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि प्रदेश में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी प्रदेश की भजनलाल सरकार गरीब कल्याण के संकल्प के साथ प्रदेश के किसानों युवाओं एवं महिलाओं के समग्र कल्याण के लिए कार्य कर रही है प्रदेश सरकार ने 1 वर्ष के कार्यकाल में अपने संकल्प पत्र में प्रदेश की जनता से किए कई संकल्पों को पूरा किया है इससे जनता में प्रदेश की भजनलाल सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है और यह उपचुनाव में भाजपा को मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन से नजर आ रहा है ।
राजस्व मंत्री मीणा ने बूथ से लेकर मंडल के होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए और कहा कि आपसी सामंजस्य के साथ मिलकर बूथ अध्यक्ष का चयन करें उन्होंने कहा कि किसानों को दिन में ही बिजली प्रदान की जाएगी कार्यशाला में ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री राधेश्याम कुमावत मंडल अध्यक्ष ईश्वर साहू कृष्ण पाल सिंह पूर्व प्रधान कमल सिंह अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष इराद खान सिकंदर भाई प्रदीप वशिष्ठ बंसीलाल पायक गबूरचंद मेघवाल मंडल महामंत्री विष्णु कुमावत अंबालाल मीणा अरविंद पाटीदार जगदीश बंजारा दिलीप बंजारा गिरीश बाठी विष्णु सुथार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यशाला का संचालन ग्रामीण मंडल महामंत्री नागुलाल सेन ने किया।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया