अथवा खुर्द बना व्रन्दावन धाम

अथवा खुर्द बना व्रन्दावन धाम

क्षेत्रीय खबरें

Shares

अथवा खुर्द बना व्रन्दावन धाम, कथावाचक पंडित राजेश राजोरा जी महाराज ने बोला रुक्मणि स्वयं साक्षात लक्ष्मी है और वह नारायण से दूर रह ही नहीं सकती

सिंगोली :- धनवान व्यक्ति वही जो अपने तन मन धन से सेवा भक्ति करे ।परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम भक्ति के द्वारा ही सम्भव हो सकती है
यह बात कथा वाचक पंडित राजेश राजोरा जी महाराज ने बोली
वे अथवा खुर्द स्थित राम जानकी सराय परिसर में श्रीमद भागवत कथा के छठे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे
अथवा खुर्द के समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान मे
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के छटे दिन कथावाचक ने श्रद्धालुओं को भगवान का मथुरा प्रस्थान , कंस वध , महर्षि संदीपनी के आश्रम में विधाध्यन ,कालयवन का वध , उद्धव गोपी संवाद , एवं रुक्मणि विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण पाठ किया गया ।
कथा के दौरान पंडित राजोरा ने महारस में। भगवान श्री कृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों के आव्हान किया और महारस लीला के द्वारा जीवात्मा परमात्मा का ही मिलन हुआ ।
जीव ओर ब्रह्मा के मिलन को ही महारस कहते है ।
पंडित राजेश राजोरा जी महाराज ने कहा कि भगवान की महारस लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुच गये ।
पंडित राजोरा ने कृष्ण के रुक्मणि विवाह का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण का प्रथम विवाह विदर्भ देश के राजा की पुत्री रुक्मणि के साथ सम्पन्न हुआ ।लेकिन रुक्मणि को श्री कृष्ण द्वारा हरण कर विवाह किया गया
कथा में समझाया गया कि रुक्मणि स्वयं साक्षात लक्ष्मी है वह नारायण से दूर नही हो सकती। यदि जीव अपने धन अर्थात भगवान के काम लगाए तो ठीक नही तो अन्य मार्गो से हरण हो ही जाता है
धन को परमार्थ में लगाना चाहिए। जब कोई लक्ष्मी नारायण को पूजता है या उनकी सेवा करता है तो उन्हें भगवान की कृपा स्वयं प्राप्त हो जाती है । कथा में कृष्ण व देवी रुक्मणि के विवाह उत्सव को धूमधाम से मनाया गया जंहा श्रद्धालु खुशियों से झूम उठे ।
श्रीमद भागवत कथा के दौरान गुरुवार को मुख्य अतिथि बतौर पारसोली नर्सिग द्वारा के संत रामदास जी महाराज व विशेष अतिथि के रूप नागेश्वर सुरागी तारापुर का मंच पर भव्य स्वागत सत्कार किया गया ।
इस अवसर में कथा वाचक पंडित राजेश राजोरा महाराज का नागेश्वर सुरागी द्वारा मंच पर साफा साल श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।

ALSO READ -  केंद्रीय पर्यवेक्षको की उपस्थिति में डॉक्टर मोहन यादव को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – प्रायश्चित वो अग्नि है जिसमें बड़े से बड़े पाप जलकर भस्म हो जाते हैं – श्यामदास जी महाराज

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *