आपरेशन हुऐ रोगियों की नेत्र जाँच कर किये चश्मे दवाई वितरण

Shares

आपरेशन हुऐ रोगियों की नेत्र जाँच कर किये चश्मे दवाई वितरण

सिंगोली:- वी केयर शोशल ग्रुप द्वारा 22 जनवरी को लगाये स्वास्थ्य शिविर का अंतिम चरण आज दिनबंधु गांधी कोम्पलेक्स तुरकिया में संपन्न हुआ इसमें जिन रोगियों का शिविर के तहद नि:शुल्क नेत्र आपरेशन हुआ था उनका नेत्र परिक्षण जांच कर
आज द्वितीय फोलोअप किया गया जिसके अंदर 76 रोगियों का नेत्र परीक्षण चश्मे की जांच की गई वह चश्मे भी वितरित किए गए किए गए और बचे हुए रोगियों के चश्मा 15 तारीख को दीनबंधु इंटरप्राइजेज से प्राप्त करने को कहा गया

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – सिंगोली में सर्वे क्रमांक 70 पर चला प्रशासन का बुलडोजर,सर्वे 70 पर काबिज सरकारी भूमि को किया पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त

Shares
ALSO READ -  नवाचार: अनुयोग हॉस्पिटल ने स्कूल में बांटे पौधे
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment