आपरेशन हुऐ रोगियों की नेत्र जाँच कर किये चश्मे दवाई वितरण
सिंगोली:- वी केयर शोशल ग्रुप द्वारा 22 जनवरी को लगाये स्वास्थ्य शिविर का अंतिम चरण आज दिनबंधु गांधी कोम्पलेक्स तुरकिया में संपन्न हुआ इसमें जिन रोगियों का शिविर के तहद नि:शुल्क नेत्र आपरेशन हुआ था उनका नेत्र परिक्षण जांच कर
आज द्वितीय फोलोअप किया गया जिसके अंदर 76 रोगियों का नेत्र परीक्षण चश्मे की जांच की गई वह चश्मे भी वितरित किए गए किए गए और बचे हुए रोगियों के चश्मा 15 तारीख को दीनबंधु इंटरप्राइजेज से प्राप्त करने को कहा गया
महेंद्र सिंह राठौड़
WhatsApp Group
Join Now