जीवन मे कभी लालच नहीं करना चाहिए – संत श्री मणि महेश चैतन्यजी महाराज
मंदसौर। जीवन में छोटी सा लालच भी कभी कभी बहुत बड़ी दुर्घटना को जन्म दे देता है आप सभी उसी लालच के कारण यहाँ हो और परिणाम भुगत रहे हो।
उक्त विचार मेन पुरिया आश्रम के सन्तश्री मणि महेश चेतन्य जी महाराज ने जिला जेल में जीवन परिवर्तन विषय पर सारगर्भित तत्व विवेचन करते हुए जेल में बंदी निरुध्द भाइयों को कहे। आपने सभी से जेल से छूटने के बाद भविष्य में जीवन को कैसे सफल बनाते हुए समाज में एक आदर्श व्यक्ति की तरह जीवन बिताते हुए खुद सुखी जीवन व्यतीत करें और दूसरों को अपने परिवार को भी सम्मान दिला सके आपने कैदियों से संकल्प दिलाते हुए कहा कि अब भी समय हैं यहां से यह संकल्प लेकर जाओ की जीवन में अब कभी कोई भी ऐसा काम नहीं करोगे जिससे फिर से यहां जेल में आना पड़े संकल्प लो अब यहाँ से छूटने के बाद फिर वापस यहाँ नही आयेंगे ओर कभी ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिसे खुद के साथ परिवार की समाज में बदनामी हो प्रवचन समाप्ति पर संत श्री ने सभी के मंगल कल्याण की भावना करते हुए शुभ आशीर्वाद दिया।
स्वागत उद्बोधन जेल अधीक्षक पी के सिंह ने देते हुए कहा कि हम सब का सौभाग्य है सन्तश्री ने छोटे से आग्रह पर स्वीकृति देते देते हुए भविष्य में एक अच्छे इंसान की तरह जीवन व्यतीत करने का आप सभी निरोध भाइयों को उपदेश दिया श्री ने सभी निरुध्द भाइयों से श्री सिंह ने स्वामी जी के उपदेश को आत्मसात कर स्वामी जी के मार्गदर्शन अनुसार जीवन बिताने की अपेक्षा की ।
इस अवसर पर संतश्री मणिमहेश चैतन्य जी महाराज और साथ में आए संतों का पुष्प मालाओं से जेल अधीक्षक द्वारा सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता अनिल संगवानी ने किया और अंत में आभार उप जेल अधीक्षक राजेश विश्वकर्मा ने माना।
अनिल संगतानी
ये भी पढ़े – अनुसुचित जाति जन जाति आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले के स्वागत में मंदसोर में रैली और ज्ञापन रविवार 29 सितंबर को