डिवाईन पब्लिक हायर सेकेंण्डरी स्कूल में एक दिवसीय डिसिजन ऑफ लाइफ केरियर अवेयरनेस सेमिनार सम्पन्न हुआ

डिवाईन पब्लिक हायर सेकेंण्डरी स्कूल में एक दिवसीय डिसिजन ऑफ लाइफ केरियर अवेयरनेस सेमिनार सम्पन्न हुआ

क्षेत्रीय खबरें

Shares

डिवाईन पब्लिक हायर सेकेंण्डरी स्कूल में एक दिवसीय डिसिजन ऑफ लाइफ केरियर अवेयरनेस सेमिनार सम्पन्न हुआ

कोटा की रेजोनेंस टीम ने किया गांईडेन्स

सिंगोली:- डिवाईन पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल, में डिसिजन ऑफ़ लाइफ करियर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन दिनांक 20 जनवरी शनिवार को सुबह 11:00 बजे तुर्किया स्थित स्कूल परिसर मे सम्पन्न हुआ। सेमिनार में 10 वीं क्लास से 12वीं क्लास तक के विद्यार्थीयों और उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था। सेमिनार मे बतौर मुख्य अथिति मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं मुख्य वक्ता के रूप मे रेजोनेंस कोटा के डायरेक्टर मनीष पाराशर ,व महेंद्र सिंह एवं उनकी टीम उपस्थित थी। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की पुजा अर्चना एवं उसके पश्चात अथितियो के स्वागत अभिनंदन के साथ हुई ।आज आयोजित सेमिनार के माध्यम से विशेषकर इंजीनियरिंग,मेडिकल और अन्य क्षैत्र में कैरियर सवारकर अपना भविष्य बनाने के लिए उत्सुक विद्यार्थियों हेतु आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 10 वी से लेकर 12 वीं तक और 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों को अपने लिए सही मार्ग चयन के लिए ऐसे आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप मे बोलते हुए प्रदीप जैन ने बताया की किसी भी मंजिल की मजबुत स्थिति के लिए उसकी नींव मजबुत होना चाहिए ठीक उसी प्रकार आप भी उच्च शिक्षा से पहले अपनी स्कूली शिक्षा को मजबूत बनाए आपका भविष्य अपने आप उज्जवल होगा साथ ही जैन ने कहा की आप हनुमान हो आपको आपकी ताकत का ज्ञान नही है आपको आपकी ताकत बताने के लिए कोटा रेजोनेंस से जामवंत जी आए है आप सभी अपनी ताकत को समझे और आगे बढ़े कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप मे रेजोनेंस कोटा के मनीष पाराशर ने अनेक हेतू दृष्टांतो के माध्यम से बच्चो का शानदार गांईडेन्स किया और बताया की आज शिक्षा का स्तर बहुत अच्छा होकर काफी आगे बढ़ गया है आप जिस भी क्षैत्रे आगे बढ़ना चाहते हो उसमे भी अनेक रास्ते निकल गए है बस जरूरत है तो सही चयन ओर सही मेहनत की किसी भी मंजिल को पाने के लिए रास्ते का चयन सही होगा तो मंजिल निश्चित मिलेगी ओर सही रास्ते के चयन के लिए सहयोग करने की दृष्टी से ही हम आज आपके बीच आए है। अपने केरियर को बनाने को लेकर बच्चो से सवाल जवाब भी पाराशर ने किए साथ ही बच्चो के मन की जिज्ञासा शांत करने के लिए उनके मन की बात भी सुनी और सही समाधान भी बताये आगे भी अपने केरियर को लेकर किसी प्रकार की सलाह के लिए रेजोनेंस के द्वार हर समय खुले है। कार्यक्रम मे डिवाईन पब्लिक स्कूल के संचालक निर्मल मेहता प्राचार्य सुनिल नागोरी चंचल सेन न्युलुक स्कूल के संचालक अकरम मंसूरी जिनेन्द्र एजुकेशन के बबलु धाकड़, विपीन मेहता पंकज मेहता कैलाश मेहता विजय भण्डारी शौरभ तिवारी सहित स्कूल स्टाॅफ एवं छात्र छात्राऐं उपस्थित थे।

ALSO READ -  मोटर साईकिल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – 1990 व 1992 में रामलला मंदिर बनाने की भावना लेकर कारसेवक के रुप में बाबरी मस्जिद ढांचे को गिराने में प्रत्यक्षदर्शी रहे सिंगोली के कारसेवकों का सम्मान किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *