19 किलो 900 ग्राम अवैध डोडाचुरा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार डोडाचुरा पीसने की एक चक्की और 04 प्लास्टिक की केनों को किया जब्त
प्रतापगढ़ कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा के निर्देशन में चन्द्रशेखर पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत अरनोद के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना चन्द्रवीर सिंह पुलिस उपनिरीक्षक थाना अरनोद मय टीम द्वारा मुखबीर की सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 19 किलो 900 ग्राम अधकुचला डोडाचुरा तथा डोडाचूरा पीसने की चक्की व प्लास्टिक के 50 लीटर के 04 केन को जब्त कर अभियुक्त दिनेश पिता रामलाल गायरी निवासी बेडमा थाना अरनोद को गिरफ्तार किया गया। थाना अरनोद पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जब्त अवैध डोडाचुरा की अनुमानित कीमत 02 लाख 98 हजार 500 रूपये है।
घटना का विवरणः- दिनांक 09.09.2024 को इंचार्ज थाना को मुखबीर के जरिये सूचना मिली की एक व्यक्ति डोडाचुरा को प्लास्टिक की केनों में भरकर बेचने जाने वाला है। सुचना विश्वसनीय होने से थाना इंचार्ज मय जाप्ते के बेडमा पहुँचे। जहां एक रिहायशी मकान के पास बने बाडे में एक व्यक्ति चक्की चलाते हुए दिखाई दिया, जो पुलिस जाप्ते को देखकर भागने लगा। पुलिस जाप्ते द्वारा घेरा देकर व्यक्ति को पकडा और भागने का कारण पुछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। जिस पर संदिग्ध लगने पर तलाशी लेने पर पास में रखे प्लास्टिक के कट्टों में 19 किलो 900 ग्राम अधकुचला डोडाचूरा भरा हुआ मिला। डोडाचूरा को जब्त कर डोडाचूरा को पीसने में उपयोग में ली जाने वाली चक्की तथा डोडाचुरा को भरने के लिये रखे गयी 04 केन को जब्त किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना अरनोद पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत उजाला क्लिनिक में मिलेगी किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य सेवाएं