लुट के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares

लुट के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत पुलिस उप अधीक्षक सुनिल कुमार वृत्त पीपलखूंट के मार्गदर्शन में थानाधिकारी रमेशचन्द उ.नि थाना सुहागपुरा द्वारा टीम का गठन कर थाना सुहागपुरा के प्रकरण संख्या 108/2024 धारा 387,392,323,341 भादस में वांछित अभियुक्त कालु पिता सोहन मीणा निवासी बरडा थाना सुहागपुरा को गिरफ्तार किया जाकर मोटरसाईकिल को जब्त किया गया।

घटना का विवरणः- प्रार्थी कमजी पिता गौतम मीणा उम्र 61 साल निवासी कैया का खेड़ा पुलिस थाना खमेरा जिला बॉसवाडा ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 29.05.2024 को सुबह 11 बजे के आस पास मैं अपनी मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 03 एक्सएस 3984 पर गाँव बगडावद से होते हुए मेरे गाँव कैया का खेडा जा रहा था। रास्ते में बगडावद गाँव की सरहद पर अभियुक्त कालु पिता सोहन मीणा निवासी बरडा पुलिस थाना सुहागपुरा ने मेरी मोटरसाईकिल रुकवाई व मेरे साथ गाली गलौच करते हुए मोटरसाईकिल में लगी हुई चाबी छीन ली व मेरे साथ मारपीट करने लगा तथा जबरन मेरी जेब से 20,300 रुपये व मेरे हाथ मे पहना हुआ चांदी का कड़ा तथा मेरी मोटरसाईकिल छीन ली और भाग गया। वगैरह रिपोर्ट पर थाना सुहागपुरा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मामले में दौराने अनुसंधान तकनिकी साक्ष्यों और आसूचना के आधार पर अभियुक्त की तलाश की जाकर गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण का माल मशरूका मोटरसाईकिल को बरामद किया गया अभियुक्त से अनुसंधान जारी है,,

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – भाजपा प्रदेश में एक माह में एक करोड़ और जिले में 5 लाख सदस्य बनायेगी राज्यसभा सांसद गरासियापत्रकार वार्ता आयोजित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment