मोबाइल चोरी के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार 8 मोबाइल किये जप्त
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार में असामाजिक तत्वों एवं बदमाशान की निगरानी के तहत बलवीरसिंह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व गजेन्द्र सिह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक कुमार बन्जारा पुनि० के नेतृत्व में मोबाईल चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त विनोद को गिरफ्तार किया जाकर चोरी के 08 मोबाईल बरामद किये गये।
घटना का विवरण दिनांक 07.12.2024 को प्रार्थी यश पिता प्रवीण निवासी दर्शिल गारमेन्ट ओशिया विहार नीमच रोड प्रतापगढ़ ने थाना प्रतापगढ पर रिपोर्ट दी की मुझ प्रार्थी की दर्शिल गारमेंट के नाम से नीमच रोड पर स्थित है। मैं शाम को 8.30 बजे दुकान से घर की तरफ गया था। मेरी दुकान पर काम करने वाला टेलर मेरी दुकान पर काम कर रहा था। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति जिसकी मोटरसाइकिल पर कबल बंधी हुई थी, जो मेरी दुकान के बाहर घूम रहा था। मैंने दुकान में आकर देखा तो मेरा मोबाइल one Plus नहीं मिला। जिसकी मैंने व मेरी दुकान के टेलर आफताब मंसूरी ने काफी तलाश की तो नहीं मिला मेरी दुकान के सामने वाली चाय की दुकान वाले ने बताया की कंबल वाले व्यक्ति ने आपकी दुकान से कोई चीज रखी है। मोटरसाइकिल चालक थोड़ी दूर जाकर रुका हुआ था। जिसको मैंने व मेरे दोस्तों ने पकड़ लिया तथा मेरी दुकान के सामने लाए और मेरा मोबाइल one Plus कंपनी का जिसके IMEI नंबर 86955906244497 है, जो उसकी कोट की जेब से मिला। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 578/2024 धारा 303 (2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बंसल के अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार प्रार्थी के बयान तथा मामले में नामजद अभियुक्त विनोद पिता गब्बा जाति बन्जारा उम्र 28 साल निवासी रगंसपुरिया थाना कुकडेश्वर जिला नीमच मध्यप्रदेश को डिटेन किया जाकर पुछताछ की गयी। अभियुक्त के कब्जे से प्रकरण के माल मशरूका मोबाईल के अलावा अन्य 07 मोबाईल तथा मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। अभियुक्त से अनुसंधान जारी है।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – विप्र महिला महाकुंभ में जुटेगी की संभाग की 5000 महिलाएं