टेक्ट्रर ढाली में स्कीम बनाकर अवैध मादक प्रदार्थ अफीम डोडाचुरा छिलका जप्त कर एक आरोपी गिरफ्तार

टेक्ट्रर ढाली में स्कीम बनाकर अवैध मादक प्रदार्थ अफीम डोडाचुरा छिलका जप्त कर एक आरोपी गिरफ्तार

नीमच

Shares


नीमच – टेक्ट्रर ढाली में स्कीम बनाकर अवैध मादक प्रदार्थ अफीम डोडाचुरा छिलका जप्त कर एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी सुश्री निलेश्वरी डाबर थाना प्रभारी निरी दीपक कुमार मण्डलोई के मार्गदर्शन एवं चौकी सरवानिया महाराज उनि आर एस सिसोदया के नेतृत्व में पुलिस चौकी सरवानिया महाराज की टीम द्वारा टेक्ट्रर ढाली में स्कीम बनाकर परिवहन किया जा रहा 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचुरा छिलका जप्त कर 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को दिनांक 29.12.2023 को अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मोरवन चादर बसेडीभाटी तिराहा आम रोड पर नाकाबन्दी कर स्वराज 735 आसमानी रंग टेक्ट्रर ट्राली में स्कीम बनाकर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा काले रंग के तीन कदृटो में कुल 60 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचुरा छिलका आरोपी समरथ पिता लक्ष्मण भील उम्र 36 साल निवासी बुरावन थाना रामपुरा जिला नीमच से जप्त कर गिरफतार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध पजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी से अफीम डोडाचुना के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
जप्त मश्रुका 60 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा छिलका एवं टेक्टर ढाली किमती 06 लाख 70 हजार रू.

ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प, विकसित भारत बनाना है- श्री सखलेचा

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *