1 किलो 600 ग्राम अवैध अफीम दुध जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रूपये को जब्त कर एक अभियुक्त गिरफ्तार

1 किलो 600 ग्राम अवैध अफीम दुध जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रूपये को जब्त कर एक अभियुक्त गिरफ्तार

राजस्थान

Shares

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा तथा हेरंभ जोशी वृताधिकारी वृत प्रतापगढ के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु चलाऐ जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना हथुनिया द्वारा दिनांक 02.04.2024 को 1 किलो 600 ग्राम अवैध अफीम दुध जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रूपये को जब्त कर एक अभियुक्त गिरफ्तार कर थाना हथुनिया पर प्रकरण दर्ज किया गया प्रकरण में अनुसंधान जारी है घटना का विवरणः- दिनांक 02.04.2024 को पुलिस टीम द्वारा नाथुखेडी फन्टे नाकाबन्दी की जा रही थी दौराने नाकाबंदी हवाई पट्टी की तरफ से आ रही एक मोटरसाईकिल जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 35 एम. 4986 आती दिखाई दी जो मोटरसायकिल चालक पुलिस जाप्ता को देखकर मोटरसाईकिल को वापस घूमा कर भागने का प्रयास करने से संन्देह होने से थानाधिकारी मय जाब्ता दौडकर मोटरसाईकिल के पास जाकर मोटरसाईकिल यामाहा कक्स रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 35 एम. 4986 को चालक सहित पकडा चालक का नाम पता पुछा तो महेन्द्रसिंह चौधरी पिता डाडमचन्द चौधरी जाति जाट उम्र 35 वर्श निवासी बोरी थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ होना बताया पुलिस टीम को देखकर मोटरसाईकिल चालक घबरा गया जिस पर संदिग्ध लगने पर मोटरसाईकिल व चालक की सघन तलाशी ली गई तो मोटरसाईकिल के साईड में लगे बैग में एक पालीथीन की थैली में अफीम होना पाया जिसका वजन करने पर 1 किलो 600 ग्राम अवैध अफीम पाया गया जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 8 लाख रूपये है जिसको जब्त कर अभियुक्त महेन्द्रसिंह चौधरी पिता डाडमचन्द चौधरी जाति जाट उम्र 35 वर्ष निवासी बोरी थाना रठांजना जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार कर थाना हथुनिया पर प्रकरण संख्या 34/2024 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया,

ALSO READ -  प्रतापगढ़ मे एक फोन छीनने का मामला सामने आया अपराधियों मे नही खौफ

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सावधानी बरतेंः कलक्टर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *