विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर किया जांच परीक्षण

Shares

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर किया जांच परीक्षण
खण्डवा 10 अक्टूबर, 2024 – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को समस्त आयुष्मान आरोग्यम केन्द्र पर आने वालें हितग्राहीयों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की काउंसलिंग कर स्क्रीनिंग की गयी। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय खंडवा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी में स्वास्थ्य शिविर में आमजनों के लिए मानसिक स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श कर जाँच एवं उपचार की सुविधा दी गयी। सिविल अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 30 अक्टूबर तक स्वास्थ्य शिविर एवं गतिविधियाँ आयोजित की जायेगी। डॉ. जुगतावत ने कहा कि मानसिक एवं भावनात्मक समस्या हेतु निशुल्क परामर्श सेवा टोल फ्री नंबर 14416 या 18008914416 पर संपर्क कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते है।

ये भी पढ़े – घरेलू गैस सिंलेण्डर का व्यवसायिक दूरूपयोग पाया जाने पर सिंलेण्डर मय रैग्युलेटर पाईप चूल्हा सहित जब्त किये

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment