गोरक्षनाथ जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय नाथ योगी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अष्टमुखी श्रीपशुपतिनाथ महादेव पूजा अर्चना की
पशुपतिनाथजी की महिमा ओर मन्दिर का इतिहास बताया
मंदसौर। गोरक्षनाथ जयंती के विशेष अवसर पर अखिल भारतीय नाथ योगी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महंत डॉ. प्रकाशनाथ शास्त्री, मकर ध्वज बालाजी धाम, ब्यावर (राज.) ने अष्टमुखी श्रीपशुपतिनाथ महादेव मंदिर मंदसौर में पूजा अर्चना की श्री चेतन्य आश्रम के आचार्य मालवा स्वामी पं. श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री ने शास्त्रीजी की अगवानी की पश्चात भगवान पशुपतिनाथजी की महिमा ओर मन्दिर का इतिहास बताया। मुख्य पुजारी पं. कैलाश भट्ट, पं. सुरेंद्र आचार्य, पं. श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन करवाया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े –ग्राम धारियाखेडी में आयोजित हो रही श्री शिव महापुराण कथा आज होगा समापन