ग्राम मोड़ी में धुलेंडी पर्व पर छोटे छोटे बच्चों में दिखा उत्साह खेल रहे जमकर होली

Shares

ग्राम मोड़ी में धुलेंडी पर्व पर छोटे छोटे बच्चों में दिखा उत्साह खेल रहे जमकर होली

मोड़ी :- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज धुलेंडी पर्व पर वैसे तो पूरे देश मे प्रातः काल से जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है । वैसे ही आने वाले नीमच जिले के समीपस्थ में स्थित ग्राम मोड़ी में भी सोमवार प्रातः काल से ही ग्रामीणों सहित छोटे छोटे एवं नन्हे मुन्हे बच्चे बच्चियों में भी काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है ।साथ ही बच्चे बच्चियों द्वारा एक दूसरे के ऊपर रंग बिरंगी कलर लगाकर धुलेंडी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।

अंकित जैन मोड़ी

ये भी पढ़े – आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी सिंगोली मंडल की वृहद मंडल बैठक को संबोधित किया।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment