चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समंदर पटेल का जावद में ऐतिहासिक जनसंपर्क फूल मालाये पहनाकर जनता ने किया भव्य स्वागत

Shares

 नीमच/जावद – चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समंदर पटेल का जावद में ऐतिहासिक जनसंपर्क फूल मालाये पहनाकर जनता ने किया भव्य स्वागत, 20 साल में सकलेचा ने क्षेत्र को वादों के अलावा कुछ नहीं दिया – समंदर पटेल, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जावद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल ने बुधवार को जावद में जनसम्पर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। प्रमुख बाजारो के साथ गली मोहल्लों में मतदाताओं ने स्वागत कर उन्हें समर्थन का भरोसा दिलाया। पार्टी कार्यकर्ता में व्यापक उत्साह नजर आया। कार्यकर्ताओं के साथ गली मोहल्लों से पुराने कार्यकर्ता भी निकले। इससे जैसे जैसे जनसम्पर्क आगे बढ़ा, कार्यकर्ताओं का काफिला लम्बा होता गया। पटेल को आज जिस प्रकार से कस्बे के लोगों द्वारा स्वागत सत्कार के जरिए अपना समर्थन दिया, उसे देखते हुए भाजपा प्रत्याशी ओम सखलेचा समर्थकों के होश उड़ गए क्योंकि कुछ समय पहले ही सखलेचा द्वारा भी जनसम्पर्क किया गया था लेकिन उसमें गिने चुने लोग ही उनके साथ थे। नीमच रोड स्थित पटेल के निवास से जनसम्पर्क प्रारंभ हुआ।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समंदर पटेल का जावद में ऐतिहासिक जनसंपर्क फूल मालाये पहनाकर जनता ने किया भव्य स्वागत

रास्ते में जगह जगह हाथ जोड़कर समर्थन मांगते हुए कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के साथ पटेल गांधी चौक, बस स्टेण्ड पहुंचे जहां जबर्दस्त आतिशबाजी से आसपास का इलाका गूंज उठा। ढोल ढमाकों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले ने नीमच दरवाजा में प्रवेश किया। लक्ष्मीनाथ चौक, माणक चौक, कंठाल चौराहा आदि में व्यापारी व्यवसायियों ने फूल माला पहना तिलक लगाते हुए उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। गली मोहल्लों में द्वार द्वार पर लोगों ने साफा बंधवाकर पुष्प वर्षा के साथ अपने समर्थन के प्रति आश्वास्त किया। अठाना दरवाजा से बोहरा गली, कुमावतों का नोहरा, जैन मंदिर खारी बावड़ी, आड़ा गेला, खातीवाड़ा होते हुए रामपोल दरवाजा पहुंचे। प्रमुख चौराहों पर पुष्प वर्षा से उनकी अगवानी कर मतदाताओं द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस दौरान रास्ते में सखलेचा कहना मान ले-बोरिया बिस्तर बांध ले, जो जनता की करे भलाई समंदर भाई समंदर भाई, कांग्रेस जिंदाबाद के नारे गुंजायमान रहे। बस स्टैण्ड पर जनसभा के साथ जनसम्पर्क का समापन हुआ। इस मौके पर अपने सम्बोधन में कांग्रेस प्रत्याशी ने मंत्री सखलेचा के भ्रष्ट कारनामों का खुलासा करते हुए कहा कि २० साल के अपने राज में उन्होंने वादों के अलावा क्षेत्र को कुछ नहीं दिया। विकास के स्थान पर भ्रष्टाचार के नए नए कीर्तिमान स्थापित किए। एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि सखलेचा ने मंत्री पद भी गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के साथ करोड़ का सौदा कर पाया। जिसके ऑडियो वीडियो आ चुके है। पटेल ने विकास और रोजगार के लिए पार्टी को जिताने के लिए कमर कसकर मैदान में आने का आह्वान किया। पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत कांठेड, वरिष्ठ नेता संजय जोशी, जगदीश शर्मा, सुरेश शर्मा, जावद ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश राव, रतनगढ़ अध्यक्ष गोविंदसिंह, बालकिशन धाकड़ आदि ने अगले दो दिन महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि भाजपा के लोगों से सावधान रहना जरूरी है। अपने मतदान केन्द्रों पर बारीकी से नजर रखकर पार्टी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान कराए। जावद सहित पूरे प्रदेश में बदलाव का वातावरण है, इसका फायदा उठाकर प्रदेश में अपनी सरकार बनानी है।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment