खरगोन कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अधिकारियों के दल ने की छापामार कार्यवाही।
“मुरम का अवैध उत्खनन करते 01 जेसीबी एवं 4 ट्रेक्टर जब्त” खरगोन कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में खनिजविभाग के अधिकारियों के दल ने छापामार कार्यवाही कर मुरम का अवैध उत्खनन करते पाये जाने 01 जेसीबी मशीन एवं 04 ट्रेक्टर को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है।
जिला खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि खनिज निरीक्षक श्रीमती प्रियंका अजनार की सूझबूझ से मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि में अवैध मुरम उत्खनन करते हुए 01 जेसीबी और 04 ट्रेक्टर पर कार्यवाही की गई है। मंगलवार और बुधवार की रात्रि में मुखबिर से लगभग रात्री 11 बजे चोकी अहीरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम उमरियाव में जेसीबी मशीन से मुरम के अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए खनिज अधिकारी ने अपनी टीम को सूचना दी तथा खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार ने नेतृत्व में खनिज दल मौके पर भेजा। खनिज निरीक्षक दल के साथ सीधे मौका स्थल पर पहुँचे जहां एक जेसीबी सरकारी बेड़ी से मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए पायी गयी, जो चार ट्रेक्टरों में मुरम भर रही थी। टीम द्वारा जेसीबी मशीन एवं ट्रेक्टर्स दोनों को तत्काल जब्त कर रात लगभग 12.30 बजे नज़दीकी पुलिस चौकी अहीरखेड़ा की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है। इस प्रकरण में अवैध उत्खननकर्ता के विरुद्ध म.प्र. खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और कार्यवाही केलिए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
खरगोन जिले से मिश्रीलाल कोहरे की रिपोर्ट
ये भी पढ़े – खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की गई छापामार कार्यवाही