स्वर्गीय संपत बाई धाकड़ की आठवीं पुण्यतिथि पर द्वितीय रक्तदान शिविर में 95 यूनिट रक्तदान हुआ।

स्वर्गीय संपत बाई धाकड़ की आठवीं पुण्यतिथि पर द्वितीय रक्तदान शिविर में 95 यूनिट रक्तदान हुआ।

क्षेत्रीय खबरें

Shares

स्वर्गीय संपत बाई धाकड़ की आठवीं पुण्यतिथि पर द्वितीय रक्तदान शिविर में 95 यूनिट रक्तदान हुआ।

सिंगोली:- भीषण गर्मी में टीम जीवनदाता नीमच के सदस्यों ने रक्तदूत बनकर किया सराहनीय कार्य, 29 मई बुधवार को धनवंतरी मेडिकल संपत की संपदा नई आबादी झांतला पर स्वर्गीय संपत बाई पति जगदीश चंद्र धाकड़ उम्मेदपुरा वालों की आठवीं पुण्यतिथि पर द्वितीय रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें 94 रक्त वीरों में व एक महिला रक्त वीरांगना मिताक्षी जैन ने रक्तदान किया,इतनी भीषण गर्मी होने के बावजूद भी रक्त वीरों में रक्तदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया शिविर में झांतला, सिंगोली के साथ साथ रतनगढ़ के क्षेत्र वासियों ने भी रक्तदान किया, 30 से 40 किलोमीटर दूर से भी रक्तवीर रक्तदान करने पहुंचे,शिविर में स्वर्गीय संपत बाई धाकड़ के पति जगदीश चंद्र धाकड़ पुत्र अभिषेक धाकड़ और परिवार वालों ने भी रक्तदान कर उनकी पुण्यतिथि पर रक्तरूपी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वही शिविर में जगदीश चंद्र, धाकड़,नानालाल धाकड़, घनश्याम धाकड़,अभिषेक धाकड़,सुनील धाकड़,महावीर बैरागी,आदित्य धाकड़,विशाल धाकड़ वही टीम जीवनदाता से सोनू धाकड़, सुनिल धाकड़ जयहिंद,नेमीचंद धाकड़,जगदीश धाकड़, पारस धाकड़, छीतरमल धाकड़, अनिल धाकड़,सुनील धाकड़ , विशाल धाकड़ आदि ने शिविर में सेवा दी साथ ही सभी रक्तवीरो का आभार व्यक्त किया।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – श्री महामाया मोड़ीमाताजी में दिनांक 27/5/2024 को भंडार 27 दिन में खोला गया जिसकी दान राशि 178518

Shares
ALSO READ -  प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर चौकानखेड़ा में सम्पन्न हुआ
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *