5 मई 2024 को संत शिरोमणि भगवान श्री श्याम जी महाराज की जयंती के शुभ पावन अवसर परतिलिसवा महादेव में सैन समाज का 17 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन पर देश पंचायत की लगी मुहर

Shares

5 मई 2024 को संत शिरोमणि भगवान श्री श्याम जी महाराज की जयंती के शुभ पावन अवसर पर
तिलिसवा महादेव में सैन समाज का 17 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन पर देश पंचायत की लगी मुहर

खर्चीली शादियों से निजात दिलाते हैं सामूहिक विवाह सम्मेलन-मोहनलाल सैन कार्यकारी-अध्यक्ष देश पंचायत

तिलिसवा धर्मशाला परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक के तुरंत बाद ही पांच जोड़ो का पंजीयन हो गया

सिंगोली । वर्तमान समय के दौर में शादियों का आयोजन बेहद खर्चीला हो गया है। खर्चीली शादियां परिवारों को कर्जदार बना देती है। समाज के उच्च, मध्यम एवं निचले तबके के लोगो को महंगी शादियों से तौबा कर सादगीपूर्ण ढंग से विवाह सम्मेलन आयोजित करने के लिए आगे आना चाहिए। इस दिशा में सामूहिक विवाह सम्मेलन अच्छी पहल है। यह
बात देश पंचायत सैन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल प्रताप पूरा ने बोली ।
वे मंगलवाल को सु प्रसिद्ध तिलिसवा महादेव स्थित सैन समाज धर्मशाला परिसर पर तिलिसवा धर्मशाला कमेटी के तत्वाधान में 17 वा निरंतर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने हेतु समाजजनों को सम्बोधित कर रहे थे ।
इस अवसर पर उपरमाल सैन समाज अध्यक्ष राधेश्याम सैन छोटी बिजोलिया ने कहा कि सामाजिक कुरुतिया बाल विवाह व दहेज प्रथा को मिटाना साथ ही बढ़ती महंगाई तथा समाज कल्याण को ध्यान में रखा गया है ।
समाज की प्रगति एवं उन्नति के लिए हमे सामूहिक विवाह सम्मेलन पर जोर देने की सख्त जरूरत है ।
इस अवसर पर तिलिसवा धर्मशाला अध्यक्ष रमेश चंद्र सैन ने समाज को सम्बोधित करते हुए बताया कि शास्त्रो के अनुसार सोलह संस्कारों में सबसे महत्वपूर्ण संस्कार पाणिग्रहण संस्कार माना गया है । इसी रीति रिवाज को आगे बढ़ाते हुए खर्चीली शादियों को बंद करते हुए बचे धन को अपने बच्चों की शिक्षा में लगाये । जिससे अपने बच्चो का विकास होगा और परिवार समाज शिक्षित बनेगा ।
श्री सैन ने बताया कि तिलिसवा धर्मशाला कमेटी द्वारा पूर्व में निरंतर 16 सामूहिक विवाह सम्मेलन की सफलता का श्रेय समाज के हर एक व्यक्ति की मेहनत का परिणाम है । आगामी 5 मई 2024 को हमारे समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि भगवान श्याम महाराज की जयंती के शुभ पावन अवसर पर तिलिसवा धर्मशाला कमेटी के तत्वाधान में 17 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन के सामूहिक निर्णय का हम दिल से स्वागत एवं अभिनंदन करते है ।

सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक के दौरान सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि आगामी 5 मई 2024 को समाज के आराध्य देव भगवान श्याम जी महाराज की जयंती की पूर्व संध्या 4 मई 2024 को रात्रि में भजन संध्या के दौरान संत शिरोमणि भगवान श्याम महाराज की कथा का आयोजन होगा । बैठक में समाजजनों द्वारा
विवाह सम्मेलन में वर एवं वधु दोनों पक्षो को मिलाकर 18000+18000=36000 की राशि तय की गई ।
मंगलवार 27 मार्च को तिलिसवा धर्मशाला परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक के तुरंत बाद पांच (5) जोड़ो का पंजीयन हो गया था ।
इस दौरान समाजजनों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष पद हेतु सर्वसहमति से शादी निवासी नन्दलाल सैन को नियुक्त किया गया वही सचिव पद हेतु सिंगोली (मुवादा )निवासी भेरू लाल सैन की घोषणा की गई । साथ ही अन्य पदों की भी घोषणा कर दी गयी
बैठक में मुख्यरूप से मोहनलाल सैन राजकुमार सैन प्रताप पूरा , राधेश्याम सैन, पीरूलाल , चांदमल सैन छोटी बिजोलिया, ओमप्रकाश सैन जगदीश , जगदीश चंद सखवाया,सैन भेरूलाल सैन बिजौलिया , रमेश चन्द्र सैन , लक्ष्मण सैन,प्रहलाद सैन संतोष सैन , राजकुमार सैन जगदीश सैन कन्हैयालाल , कमलेश कुमार,सैन तिलिसवा , मदनलाल सैन कल्याणपुरा(बिजौलिया) भवानीराम सैन भूति हरदेव प्रसाद चौहान पूरनमल सैन सिंगोली , प्रहलाद धारीवाल गोपाल धारीवाल कल्याण पूरा(बेगू) , भीमराज सैन , देवालाल सैन फूसरिया ,मांगीलाल सैन आवल्हेड़ा , शंकर लाल जी काटूंदा, किशन जी सेन बोरव भेरूलाल सैन सिंगोली (मुवादा)तहसील अध्यक्ष
सहित सेकड़ो समाजजन उपस्थित रहे।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – मल्हारगढ़ एवं नारायणगढ़ नगर भाजपा की कामकाजी बैठक वृंदावन होटल में संपन्न 29 मार्च को कार्यकर्ता सम्मेलन होगा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment