नीमच जिलेके प्रथम कलेक्टर प्रभात पाराशर के आगमन पर मालव दर्शन परिवार व जिला प्रेस क्लब में किया सम्मान

Shares

नीमच जिलेके प्रथम कलेक्टर प्रभात पाराशर के आगमन पर मालव दर्शन परिवार व जिला प्रेस क्लब में किया सम्मान

नीमच- नीमच जिले के प्रथम कलेक्टर वमध्य प्रदेश राज्य सेवा एवं राजवन प्रारंभिक परीक्षा के संभागीय पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रभात पाराशर के नीमच आगमन पर मालव दर्शन परिवार व जिला प्रेस क्लब नीमच द्वारा उनके सम्मान में सादगी भरा सम्मान समारोह व स्नेह भोज का आयोजन स्थानीय मराठा समाज सभागृह पर आयोजित हुआ जिसमें शहर के मीडिया समूह के मालिक , गण मान्य जन, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
श्री पाराशर के आगमन पर मालव दर्शन परिवार के प्रेम प्रकाश जैन व जिला प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष राहुल जैन ने श्री पाराशर का स्वागत किया साथ ही जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु मीणाव अन्य पत्रकार गणों ने भी श्री पाराशर कास्वागत किया।
सम्मान में दिया भोज-
श्री पाराशर के आगमन पर मालव दर्शन परिवार द्वारा स्नेह भोज का आयोजन रखा गया जिसमें श्री पाराशर से शहर के वरिष्ठ जनों से मुलाकात की इस अवसर पर श्री पाराशर ने अपनी पुरानी यादों व पुराने मित्रों से प्रसन्नता पूर्ण वातावरण में चर्चा की।
यह थे उपस्थित-
बेहद सादगी पूर्ण आयोजन में कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ,एसपी अंकित जायसवाल ,विधायक दिलीप सिंह परिहार ,नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, जम्बू कुमार जैन, विमल गोयल, डिएस चौरडिया, आरवी गोयल,सुनील शर्मा, चंद्रेश एरन, मुस्तफा हुसैन, राकेश सोन ,डॉक्टर लाल बहादुर चौधरी राकेश भारद्वाज, हरीश दुआ, जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय ,डॉक्टर चौरडिया, डॉक्टर दीपक सिहल ,प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु मीणा, सचिव राजेश लक्षकार, कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी, कार्यकारिणी सदस्य भानुप्रिया बैरागी, महावीर चौधरी, कमलकांत जोशी, सहित शहर के प्रमुख गणमान्य जन उपस्थित थे।

ये भी पढ़े –  कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment