17 जनवरी को द्वितीय हरि बोल प्रभात फेरी ग्राम झांतला में निकाली जाएगी।
राम फेरी को लेकर भेरुनाथ की नगरी में अपार उत्साह।
श्री भेरुनाथ की नगरी ग्राम झांतला में लगातार दूसरी बार हरि बोल प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसको लेकर ग्रामवासियों में अपार उत्साह है। व प्रभात फेरी की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही हैं। प्रभात फेरी की शुरुआत पंचमुखी बालाजी नई आबादी से शुरू की जाएगी जो बस स्टैंड होती हुई मुरलीधर मंदिर चारभुजा मंदिर सुथार मोहल्ला, बालाजी मंदिर, भेरुनाथ मंदिर होती हुई निकलेगी। 17 जनवरी शनिवार को राजस्थान मध्य प्रदेश के 200 से अधिक गांव की भजन मंडलियों द्वारा ग्राम में हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा प्रभात फेरी के बाद 2:00 बजे बाद मुरलीधर सराय पटेल मोहल्ले में सभी लोगों का सामुहिक भोजन प्रसादी,आयोजित की जाएंगी प्रभात फेरी का जगह-जगह स्वल्पाहार व फूलों की बरसात से स्वागत किया जाएगा।

17 जनवरी को द्वितीय हरि बोल प्रभात फेरी ग्राम झांतला में निकाली जाएगी।
WhatsApp Group
Join Now
