नीमच। शहर में आज शुक्रवार को जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। खाद्य विभाग की टीम ने जैसे ही बाजार में दस्तक दी जो व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि आज शुक्रवार को कई प्रतिष्ठानों से जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। खाद्य विभाग की टीम सर्वप्रथम शहर के कमल चौक स्थित सैनी नाश्ता, तिलक मार्ग स्थित लक्ष्मी सेव और बारादरी स्थित हनुमान चाट पहुंची। जहां खाद्य विभाग ने लक्ष्मी सेव से मूंगफली के तेल और बेसन, सैनी नाश्ता से बैसन और हनुमान चाट से मैदा, तेल और मसालों के सैंपल लिए। वहीं हनुमान चाट पर एक ही तेल को बार-बार उपयोग किए जाने पर सख्त हिदायत भी दी। सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। आगामी कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। खाद्य विभाग की टीम की कार्रवाई से बाजार में स्थित प्रतिष्ठानों पर हड़कंप दिखाई दिया।
ये भी पढ़े – यातायात प्रभारी सूबेदार सोनू बडगूजर एक्शन मोड़ में,बसों सहित वाहनों पर कार्यवाही,