देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो गई है

देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो गई है

खंडवा

Shares

खंडवा : ओम्कारेश्वर आज श्रावण महीने का पहला सोमवार है। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो गई है

पवित्र नर्मदा नदी के तट पर स्थित ओंकारेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग की पूजा- पाठ, दर्शन और आशीर्वाद के पहले नर्मदा में स्नान कर उसी के जल से भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद करने के लिए हर कोई श्रद्धालु उत्साहित है। ऐसा माना जाता है कि पवित्र मां नर्मदा नदी के दर्शन मात्र से ही अनेक जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है। यही कारण है कि श्रावण मास में देश भर से श्रद्धा ल यहां पहुंचते हैं

श्रावण महीने की शुरुआत हो चुकी है। माना जाता है कि श्रावण महीने में भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों के लिए पूरे समय मौजूद रहते हैं। यही कारण है कि देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में श्रावण महीने के दौरान महादेव की पूजा पाठ और अभिषेक करने के लिए श्रद्धालु उनकी शरण में पहुंचते हैं।
देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग स्थल पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। ओंकारेश्वर महादेव मंदिर पवित्र नर्मदा नदी के तट पर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि पवित्र नदी मां नर्मदा भगवान भोलेनाथ की नासिका से उत्पन्न हुई है। शास्त्रों में उल्लेख है कि पवित्र नर्मदा के दर्शन मात्र से ही भोले के भक्तों को अनेक जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है। ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में नर्मदा नदी के जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करना श्रावण महीने में विशेष फलदायक होता है । यही कारण है कि श्रवण के पहले सोमवार में ही ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया है।

ALSO READ -  जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री बड़ोले ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

आकाश शुक्ला की विशेष रिपोर्ट

ये भी पढ़े – सहायक प्रबंधक की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई 3 क्विंटल मछली और इंजन बोट को जप्त किया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *