सुशासन दिवस पर अधिकारी कर्मचारियों ने ली सुशासन संबंधी शपथ

Shares

खण्डवा – सुशासन दिवस पर अधिकारी कर्मचारियों ने ली सुशासन संबंधी शपथ, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। इसी प्रकार जिले के विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय में सुशासन दिवस की शपथ ली।
इसके अलावा श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. राकेश रेवारी की अध्यक्षता में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहने एवं शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केंद्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहने, प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई। शपथ का वाचन संतोष मोखले सहायक अधीक्षक द्वारा किया गया।

ये भी पढ़े – विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

Shares
ALSO READ -  वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन!
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment