प्रेक्षक श्री जी.एस चौहान ने जीरन एवं नीमच क्षेत्र के गांवों  में दावा आपत्ति केन्‍द्रों का किया निरीक्षण

Shares

प्रेक्षक श्री जी.एस चौहान ने जीरन एवं नीमच क्षेत्र के गांवों  में दावा आपत्ति केन्‍द्रों का किया निरीक्षण

नीमच – म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार नगरीय निकाय/पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 2025 का प्रकाशन 8 अक्‍टूबर 2025 को किया जा चुका हैं। राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकाय/ पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 2025 के पुनरीक्षण कार्य के पर्यवेक्षण के लिये श्री गोविन्द सिंह चौहान, रा.प्र.से. (सेवानिवृत्त) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया हैं।

प्रेक्षक श्री जी.एस. चौहान ने शुक्रवार को नीमच विकासखण्‍ड के ग्राम फोफलिया,घसूडी जागीर,जमुनिया कला,भाटखेड़ा एवं नगरीय क्षेत्र जीरन में दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिये निर्धारित स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया । समस्त प्राधिकृत कर्मचारी दावे आपत्ति प्राप्त करने हेतु निर्धारित स्थल पर प्रतिदिन (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक निरंतर उपलब्ध रहना सुनिश्चित करें। दावे आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 24 अक्‍टूबर 2025 को अपरान्ह 03:00 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे।

Shares
ALSO READ -  राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने मनाया आदिवासी बच्चों के बीच राष्ट्रपति द्रोपदीमुर्मू जी का जन्म दिवस
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment